कटिहार धार्मिक आस्था व आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन आगामी तीन से 10 जनवरी तक प्रतिदिन आयोजित होगा. कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार की ओर से किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी ने किया. अपनी ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण कथन शैली के लिए विख्यात आचार्य गोस्वामी श्रीकृष्ण लीला, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव चरित्र, सुदामा प्रसंग सहित श्रीमद्भागवत के दिव्य प्रसंगों का रसपान करायेंगे. सचिव कमल शर्मा ने बताया की कथा के माध्यम से समाज में धर्म, भक्ति और संस्कारों का संदेश दिया जायेगा. श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक किया जायेगा. कार्यक्रम का स्थल राजेन्द्र स्टेडियम, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. पंडाल, ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. आयोजक ने शहर व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की. आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा. बल्कि सामाजिक समरसता व आध्यात्मिक ऊर्जा को भी सुदृढ़ करना है. पूरे कार्यक्रम का सफल बनाने में अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया, सचिव कमल शर्मा, प्रकाश तंबाखुवाला, श्रवण मोर, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, गौतम, मनोज, चेतन, दीपू शिव आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

