हरदेई देवी पन्ना लाल शारदा के बच्चों ने 10वीं में मारी बाजी
Advertisement
बच्चों ने रोशन किया नाम
हरदेई देवी पन्ना लाल शारदा के बच्चों ने 10वीं में मारी बाजी आजमनगर : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएससी का परिणाम सालमारी स्थित हरदेई देवी पन्ना लाल शारदा (कोचिंग) के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. कोचिंग से कुल छह बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. कोचिंग […]
आजमनगर : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएससी का परिणाम सालमारी स्थित हरदेई देवी पन्ना लाल शारदा (कोचिंग) के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. कोचिंग से कुल छह बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया.
सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. कोचिंग के डायरेक्टर आशुतोष मुखर्जी, प्राचार्य अखिलेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग से सीबीएसइ परीक्षा में हेमन्त अग्रवाल 9.6, साहिन प्रवीण 9.6, दीप शिखा 9.6, आदित्य अग्रवाल 9.2, किशन अग्रवाल 9.2, शिया कुमारी अग्रवाल 9.2 सीजीपीए प्राप्त कर कोचिंग का मान बढ़ाया है. इस कोचिंग से पहली बार बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. पहली बार हीं इतनी बड़ी सफलता मिलने से कोचिंग के साथ जिला स्तर पर सालमारी का मान बढ़ाया है.
इसके लिए स्थानीय बच्चों के अभिभावकों ने वर्णित संस्था के व्यवस्थापक एवं फाउंडर को भी बधाई दी है. सफलता का श्रेय शिक्षक आशुतोष मुखर्जी, पेशकर अली, सिकन्दर आजम, मो तनवीर, सूरज सिंह खेतवा, मो दानिश बादल, विपिन कुमार आदि को देते हुए बताया कि हमारी सफलता उनकी मेहनत का परिणाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement