Advertisement
मुन्ना पर कई जिलों में दर्ज हैं मामले
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरकी-सेमापुर पथ पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने मक्का लदे ट्रैक्टर लूटने के मामले में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कटिहार एसडीपीओ लालबाबू यादव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे हुए ट्रैक्टर सहित अनाज को जब्त कर लिया. पुलिस […]
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरकी-सेमापुर पथ पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने मक्का लदे ट्रैक्टर लूटने के मामले में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कटिहार एसडीपीओ लालबाबू यादव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे हुए ट्रैक्टर सहित अनाज को जब्त कर लिया. पुलिस ने चालक से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
मुन्ना की निशानदेही पर विकास कुमार को फुलवरिया से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मो मुन्ना के विरुद्ध भागलपुर, अररिया, पूर्णिया सहित कटिहार में पूर्व से अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मो मुन्ना के अापराधिक इतिहास को खंगाल रही है तथा उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, अनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement