मनसाही : मनसाही थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अपने निवास स्थान से चार पहिया वाहन से कटिहार शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क पर एक ट्रक कटिहार की ओर से तेज रफ्तार से मनिहारी की ओर जा रहा था. जिससे टक्कर होने से उनका वाहन बाल-बाल बच गया.
विधायक के ड्राइवर ने सुझबूझ से वाहन को सड़क से नीचे कर लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के चालक सूर्यदेव मंडल ने ट्रक संख्या बीआर-11-6221 पर मनसाही थाना में मामला दर्ज कराया है. मनसाही थानाध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने बताया कि कांड संख्या 37/17 दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.