आबादपुर : थाना क्षेत्र में अब लगभग महीने भर से बिजली की नाममात्र की आपूर्ति की जा रही है. ऊपर से लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा है. बिजली की लचर आपूर्ति के विरोध में उपभोक्ता आंदोलन करने की बात कह रहे हैं. इन दिनों क्षेत्र में 24 घंटे में मुश्किल से 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल रही है. इस दौरान भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
इससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. क्षेत्र में खासकर शाम होने के साथ ही बिजली चली जाती है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो हम लोग सामूहिक रूप से कनेक्शन कटवा लेंगे.