कोढ़ा : गुरुवार की सुबह कोढ़ा पुलिस ने छापेमारी करते हुए 90 लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार के सुबह गुप्त सूचना मिली की बड़ी मात्रा में देसी शराब की खेप कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के तीरसेनी गांव से अन्यत्र जगह पर ले जायी जा रही है.
इसके बाद छापेमारी कर तीरसेनी पुल के समीप से सुबह 7:00 बजे पिकअप भान नंबर बीआर 51जी 0919 सहित 90 लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बरुण कुमार राय पिता भगवान प्रसाद व तीरसेनी गांव निवासी जेठा मुर्मू पिता स्व रघुनाथ मुर्मू सहित भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत गोसांय गांव परबत्ता निवासी मोती टोला, टुनटुन मंडल पिता सुरेश मंडल व लवकुश मंडल पिता स्व वकील मंडल हैं. सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.