कुरसेला : रसेला में 30 लाख से अधिक के जाली नोट बरामदे मामले में पुलिस अनुसंधान कई बिंदुओं पर जारी है. गिरफ्तार उदेश मंडल व सुफल चौधरी का दरभंगा रेल पुलिस द्वारा मोबाइल फोन के जब्त करने की जानकारी सामने आयी है. माना जा रहा है कि जब्त मोबाइल फोन की सीडीआर निकालकर धंधे से जुड़े लोगों की पहचान की जा सकती है. पुलिस अनुसंधान में जाली नोटों के धंधे में संलिप्त रहे दूसरे लोगों को गिरफ्त में ले सकती है. मामले में अनुसंधान कार्य दो स्तरों पर किया जा रहा है.
Advertisement
गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर ले पूछताछ कर सकती है पुलिस
कुरसेला : रसेला में 30 लाख से अधिक के जाली नोट बरामदे मामले में पुलिस अनुसंधान कई बिंदुओं पर जारी है. गिरफ्तार उदेश मंडल व सुफल चौधरी का दरभंगा रेल पुलिस द्वारा मोबाइल फोन के जब्त करने की जानकारी सामने आयी है. माना जा रहा है कि जब्त मोबाइल फोन की सीडीआर निकालकर धंधे से […]
दरभंगा रेल पुलिस के साथ कटिहार पुलिस इसके विविध पहलुओं को जांच कर रही है. बरामद जाली रुपयों का फॉरेंसिक लेबोरेटरी जांच रिपोर्ट आने पर उसके वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी. अयोध्यागंज बाजार के जमाई टोला में उदेश मंडल के घर बरामद जाली नोटों में पुराने 500 के नोट भी शामिल हैं. 500 के पुराने जाली रुपया मिलने से धंधे का तार बड़े नेटवर्क में फैलने का आशंका की जा रही है. दूसरा लाखों रुपया जाली रुपये का बरामद होना है.
धंधे से जुड़े तीन नाम अब तक सामने आये हैं. जिनमें उदेश मंडल जाली राशि नेटवर्क में फैलाने, सुफल चौधरी का डिलिवरी लेने और मोहम्मद निहाल का आपूर्तिकर्ता के रूप में नाम सामने आया है. इसके अलावा धंधे के पीछे बहुत सारे लोगों का जुड़ाव हो सकता है.
इसके पहचान और पकड़ से नकली करेंसी के उद्भेदन में सफलता हासिल हो सकती है. जांच कड़ियों में ऐसी संभावनाएं हैं कि मामले में गिरफ्तार आरोपी को कटिहार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. प्रकरण में मोहम्मद निहाल की गिरफ्तारी से जाली नोट धंधा के अनुसंधान को नई दिशा मिल सकती है. दरभंगा में जाली रुपयों का डिलीवरी प्रयास और मोहम्मद निहाल के नाम सामने आने की बात से यह जाहिर होता है, कि धंधे का तार राज्य के कई जिले तक फैला हुआ है. पुलिस का अनुसंधान इसके उद्भेदन में कहां तक सफलता पाती है, यह आने वाला वक्त बतायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement