अतिक्रमण हटाओ अभियान आज तक नहीं चढ़ पाया परवान
Advertisement
अतिक्रमण बन गया कटिहार शहर की नियति
अतिक्रमण हटाओ अभियान आज तक नहीं चढ़ पाया परवान कटिहार : इसे प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी कहिये या लापरवाही, लेकिन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर गाहे-बगाहे चलाये गये अभियान आज तक परवान नहीं चढ़ पाये हैं. यही कारण है कि सड़कों पर शान से बाजार लगा हुआ है. शहरवासी हर रोज इस कारण […]
कटिहार : इसे प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी कहिये या लापरवाही, लेकिन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर गाहे-बगाहे चलाये गये अभियान आज तक परवान नहीं चढ़ पाये हैं. यही कारण है कि सड़कों पर शान से बाजार लगा हुआ है. शहरवासी हर रोज इस कारण हो रही परेशानियों को झेलने में विवश है. गर्ल्स स्कूल रोड के क्वालिटी कॉर्नर से इसके तीनों तरफ बाटा चौक, गर्ल्स स्कूल रोड एवं हरदयाल टॉकीज़ तक अतिक्रमण के बीच रोजमर्रा की जीवन चलता है. सबसे विकट नजारा न्यू मार्केट रोड का है, जहां पूरी सड़क इस कदर अतिक्रमित है कि इसे सड़क कहने का कोई मतलब ही नहीं है.
कई कतारों में लगती है दुकानें: न्यू मार्केट रोड पर डिवाइडर के जरिये दो हिस्सों में बटी सड़क पर डिवाइडर के दोनों साइड व सड़क के दोनों तरफ कतारों में फल, सब्जी व अन्य चीजों की दुकानें दिन भर सजी रहती है.
इस सड़क पर बाइक जैसे छोटे वाहन भी मुश्किल से गुजर पाते हैं. जूते, चप्पल और कपड़ों की भी दुकानें बाटा चौक से लेकर क्वालिटी मोड़ व यहां से गर्ल्स स्कूल रोड तक सड़क के दोनों किनारों सजी रहती है. बरसात के दिनों में जलजमाव से लेकर बाकी दूसरी समस्या इस अतिक्रमित सड़क को और ज्यादा नारकीय बना देता है.
नगर निगम का दर्जा भी नहीं कर पाया उद्धार
कटिहार शहर के नगर परिषद से नगर निगम के सफर में चाहे जैसे बदलाव आये हो, लेकिन नगर निगम का दर्जा पाने के बाद भी शहर वासियों को अतिक्रमण के अभिशाप से मुक्ति नहीं मिली.
वैकल्पिक बाजार निर्माण है उपाय
न्यू मार्केट के सड़क पर चलने वाले इस बाजार के लिए निगम द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण करा कर बाजार शिफ्ट कराना ही सबसे बेहतर उपाय हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि न्यू मार्केट का मूल बाजार जो वहां कटरे में चलता है. इसे विस्तारित किया जा सकता है. इससे निगम प्रशासन के राजस्व में भी वृद्धि होगी और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement