23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के यार्ड में रुकते ही उतरने लगते यात्री, खतरे का अंदेशा

कटिहार : कटिहार रेल स्टेशन के विभिन्न पांच रूटों पर चलने वाली सवारी ट्रेनों के यात्रियों की ओर से ट्रेनों से उतरने में लापरवाही बरती जा रही है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. गौरतलब है कि सवारी ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म की बजाय यार्ड मेंउतर जाते […]

कटिहार : कटिहार रेल स्टेशन के विभिन्न पांच रूटों पर चलने वाली सवारी ट्रेनों के यात्रियों की ओर से ट्रेनों से उतरने में लापरवाही बरती जा रही है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. गौरतलब है कि सवारी ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म की बजाय यार्ड मेंउतर जाते हैं.
इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे रेल यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही उतरने की नसीहत दी गयी है. शहर के बाजारों में जल्दी पहुंचने के लिए यात्री ट्रेन के यार्ड में कुछ देर के रुकने के दौरान ही बड़ी संख्या में उतर कर चहल कदमी शुरू कर देते हैं. दुख की बात यह है कि रेल यात्री द्वारा इसकी जानकारी रहने के बावजूद भी इस तरह का जानलेवा यात्रा करते हैं. जानकारी के अनुसार मनिहारी, बरौनी से आने वाली सवारी ट्रेनें खासकर पूर्णिया गेट पीट लाइन, सिंगल टोला एवं गौशाला के समीप रेल यार्ड में कुछ समय के लिए रुकती है. ट्रेन के रुकते ही बड़ी संख्या में महिला, पुरुष यात्री अपने-अपने सामानों को लेकर ट्रेन से उतरने लगते हैं और यार्ड से बाहर निकलने की जद्दोजहद शुरू कर देते हैं. इस तरह से जल्दी जल्दी यार्ड से निकलने की होड़ कभी कभार यात्री चोटिल भी हो जाते हैं, लेकिन खुद की गलती की किससे शिकायत करें इसलिए मामला प्रकाश में नहीं आता है.
इन ट्रेनों में रहती है, काफी भीड़ : कटिहार से मनिहारी, बरौनी, जोगबनी, मालदह, राधिकापुर, एनजेपी जैसे रेल रूटों पर सवारी व लंबी दूरी की ट्रेनें चलती है. कटिहार से खुलने के दौरान तो ऐसी ट्रेनों में खचाखच भीड़ रहती है. कई तो स्टैंड पर भी लटक जाते हैं. पिछले कई महीनों से रेल प्रशासन के सकती बरतने व कार्रवाई के बाद ऐसे यात्रा करने वाले यात्रियों में कमी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें