चिंताजनक. पांच दिन पहले िबगड़ी थी तबीयत
Advertisement
इलाजरत कैदी की मौत परिजनों का हाल बुरा
चिंताजनक. पांच दिन पहले िबगड़ी थी तबीयत मंडल कारा में बंद कोढ़ा निवासी विचाराधीन कैदी अरविंद की तबीयत िबगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भरती करया गया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. कटिहार : मंडल कारा कटिहार में बंद विचाराधीन उन्नीस वर्षीय कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की अलसुबह […]
मंडल कारा में बंद कोढ़ा निवासी विचाराधीन कैदी अरविंद की तबीयत िबगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भरती करया गया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
कटिहार : मंडल कारा कटिहार में बंद विचाराधीन उन्नीस वर्षीय कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की अलसुबह मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम बाद मृतक युवक के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी अरिवंद कुमार पिता दुर्गा मरांडी बहरखाल थाना कोढ़ा निवासी की पांच दिन पूर्व तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसे अविलंब इलाज के लिए कारा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया जा रहा था. इस बीच सोमवार की दोपहर उसकी तबीयत और भी खराब हो गयी. जेलर राम समीर शर्मा के निर्देश पर कारा प्रशासन कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां मंगलवार की अलसुबह कैदी ने इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. इधर अपने युवा बेटे का शव को देख कर मां का रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था.
बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत हुई थी गिरफ्तारी : बिहार में मद्य निषेध को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद विभाग जिले में लगातार छापेमारी करता आ रहा है. बीते 10 फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के बहरखाल में छापेमारी कर उत्पाद पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया था. उत्पाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे 11 फरवरी को मंडल कारा भेज दिया था. मंडल कारा में बीते 24 फरवरी को उसकी तबियत बिगड़ी. उसकी बीमारी को लेकर कारा प्रशासन ने उसे मेडिकल में शिफ्ट किया. मंडल कारा के अस्पताल में उसकी तबीयत में सुधार नहीं होते देख तथा बीते 27 फरवरी को स्थिति और बिगड़ जाने के कारण जेलर के निर्देश पर कारा संरक्षण में कैदी अरविंद को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है.
मां बेचती थी शराब पुलिस ने पकड़ा था पुत्र को
बीते दस फरवरी को जब उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी तो उस दरम्यान आरोपित अरविंद को छापेमारी दल ने गिरफ्तार किया था. जिसमें मां का आरोप था कि शराब वह खुद बेचती थी. उस दिन वह घर पर नहीं थी. पुलिस ने उसके बेटे को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका बेटा मैट्रिक का छात्र था. एक मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा से वह शामिल होने वाला था. उत्पाद पुलिस ने बेगुनाह ही उसके पुत्र को गिरफ्तार किया . अपने इकलौते पुत्र की मौत पर वह बिलख कर रो रही थी. कई तरह का आरोप कारा प्रशासन तथा पुलिस विभाग पर लगा रही थी.
तबीयत िबगड़ने पर अविलंब इलाज के लिए कारा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था भरती
सोमवार दोपहर तेज बुखार आने के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था
मंगलवार अलसुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
बेटे का शव देख मां का हो रहा था बुरा हाल
तेज बुखार आने पर सदर अस्पताल भेजा था
अरविंद की तबीयत पांच दिन पूर्व खराब हो गयी थी. उसका इलाज कारा अस्पताल में हो रहा था. इस बीच सोमवार को उसे तेज बुखार आ गया, जिसे लेकर सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. माइंजेस्टिंस नामक बीमारी के कारण उसे बुखार आया था.
राम समीर शर्मा, जेलर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement