21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पीओ का वेतन बंद, पीआरएस पर गाज

कार्रवाई. मनरेगा के तहत असंतोषजनक उपलब्धि पर िजलािधकारी असंतुष्ट, दिखाये तेवर िजले में मनरेगा की असंतोषजनक प्रगति के कारण डीएम ने अिधकारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान चार कार्यक्रम पदािधकारियों का वेतन बंद कर या साथ ही आधा दर्जन से अिधक पीआरएस को पंचायत से हटा मुख्यालय बुला लिया है. कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन […]

कार्रवाई. मनरेगा के तहत असंतोषजनक उपलब्धि पर िजलािधकारी असंतुष्ट, दिखाये तेवर

िजले में मनरेगा की असंतोषजनक प्रगति के कारण डीएम ने अिधकारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान चार कार्यक्रम पदािधकारियों का वेतन बंद कर या साथ ही आधा दर्जन से अिधक पीआरएस को पंचायत से हटा मुख्यालय बुला लिया है.
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने मंगलवार को मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की लचर स्थिति को लेकर चार कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन बंद करने का निर्देश दे दिया है. साथ ही डीएम ने नाराजगी जताते हुए कई पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक को संबंधित पंचायत से हटाते हुए जिला मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. मनरेगा के तहत जिले के कटिहार, बलरामपुर, हसनगंज एवं डंडखोरा प्रखंड के प्रखंड में मानव सृजन दिवस की उपलब्धि पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएम ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है.
डीएम ने इसके अलावा हसनगंज, बलरामपुर, डंडखोरा एवं कटिहार सदर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी पूछा है. डीएम ने स्पष्टीकरण पूछते हुए संबंधित पीओ से शो कॉज किया है. मानव दिवस सृजन की उपलब्धि मात्र 24 प्रतिशत कम पायी गयी. डीएम ने मनरेगा के उपलब्धियों पर असंतोष प्रकट करते हुए अमदाबाद प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक लालू कुमार, गिरिश कुमार पासवान एवं कृष्ण मुरारी सिंहा को उनके पंचायत से हटाते हुए जिला मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. जिला ग्रामीण विकास अधिकरण के निदेशक राम निरंजन सिंह ने बताया कि कटिहार सदर प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक अमित कुमार मंडल, बलरामपुर के पीआरएस वसी अहमद को भी डीआरडीए में योगदान करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने मनरेगा में अवैधानिक रूप से मशीन का उपयोग पाये जाने पर संबंधित पीओ, पीआरएस एवं मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
खास बातें
कटिहार, बलरामपुर, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड के प्रखंड में मानव सृजन दिवस की उपलब्धि पर डीएम ने जतायी नाराजगी
संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन तत्काल प्रभाव से कराया बंद आधा दर्जन से अिधक पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत से हटाते हुए डीआरडीए में योगदान का दिया िनर्देश
मशीन के उपयोग पर िबफरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें