कटिहार : कटिहार-मनिहारी रोड हफला स्थित अमला देवी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना की ओर से मंगलवार को जब्त कर लिया गया. कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर लगभग छह करोड़ रुपये ऋण का बकाया था. बैंक ने बकाये को लेकर ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना में वाद दायर किया था.
जिसमें मंगलवार को न्यायाधिकरण के आदेश पर जब्त किया गया. न्यायाधिकरण की ओर से अधिवक्ता आयुक्त, बैंक प्रबंधक राम बिनोद सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. चूंकि जब्ती के समय निदेशक कोल्ड स्टोरेज का उपस्थित रहना आवश्यक था. इस कारण कोल्ड स्टोरेज के निदेशक अरविंद मजूमदार की उपस्थिति भी दर्ज की गयी. ज्ञात हो कि अमला देवी कोल्ड स्टोरेज शहर के जाने माने होटल व्यवसायी कटिहार बोर्डिंग के मालिक से संबंधित है. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राम बिनोद सिंह ने बताया कि ऋण की राशि लगभग साढ़े पांच करोड़ रूपये से अधिक हो जाने पर दिसंबर 2015 में वसूली के लिए ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना में वाद दायर किया गया था.