21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये को ले हफला का कोल्ड स्टोरेज किया जब्त

कटिहार : कटिहार-मनिहारी रोड हफला स्थित अमला देवी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना की ओर से मंगलवार को जब्त कर लिया गया. कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर लगभग छह करोड़ रुपये ऋण का बकाया था. बैंक ने बकाये को लेकर ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना में वाद दायर किया था. जिसमें मंगलवार […]

कटिहार : कटिहार-मनिहारी रोड हफला स्थित अमला देवी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना की ओर से मंगलवार को जब्त कर लिया गया. कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर लगभग छह करोड़ रुपये ऋण का बकाया था. बैंक ने बकाये को लेकर ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना में वाद दायर किया था.

जिसमें मंगलवार को न्यायाधिकरण के आदेश पर जब्त किया गया. न्यायाधिकरण की ओर से अधिवक्ता आयुक्त, बैंक प्रबंधक राम बिनोद सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. चूंकि जब्ती के समय निदेशक कोल्ड स्टोरेज का उपस्थित रहना आवश्यक था. इस कारण कोल्ड स्टोरेज के निदेशक अरविंद मजूमदार की उपस्थिति भी दर्ज की गयी. ज्ञात हो कि अमला देवी कोल्ड स्टोरेज शहर के जाने माने होटल व्यवसायी कटिहार बोर्डिंग के मालिक से संबंधित है. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राम बिनोद सिंह ने बताया कि ऋण की राशि लगभग साढ़े पांच करोड़ रूपये से अधिक हो जाने पर दिसंबर 2015 में वसूली के लिए ऋण वसूली न्यायाधिकरण पटना में वाद दायर किया गया था.

पूरा नहीं हुआ लक्ष्य, अगली बार होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें