दुखद. व्यवसायी की हत्या के बाद छाया मातम
Advertisement
बदहवाश हुई विधवा मां, पत्नी भी बेसुध
दुखद. व्यवसायी की हत्या के बाद छाया मातम बरेटा चौक से रहटा के बीच पोखर के समीप एसएच 77 के किनारे सोमवार रात छपन्ना के गिट्टी बालू व्यवसाय की हत्या कर अपरािधयों ने शव फेंक दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. फलका : अब मेरी चारों बेटी का कन्यादान कौन करेगा. अब कौन […]
बरेटा चौक से रहटा के बीच पोखर के समीप एसएच 77 के किनारे सोमवार रात छपन्ना के गिट्टी बालू व्यवसाय की हत्या कर अपरािधयों ने शव फेंक दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.
फलका : अब मेरी चारों बेटी का कन्यादान कौन करेगा. अब कौन बनेगा मेरी बेटियों का सहारा, अब मैं किसके सहारे अपनी जिंदगी गुजारूंगी. उक्त बातें कह मृतक की पत्नी मधुमिता देवी दहाड़ मार कर कह रही थी .वहीं वृद्ध मां विधवा चंद्रकला देवी बदहवास अपने बेटे की लाश से लिपट कर पागलों की तरह रो रही थी और भगवान को कोस रही थी. अपने पिता के शव परा चारों बहनें चीत्कार रही थी. थाना क्षेत्र के रहटा छपन्ना गांव में रविवार रात्रि दुकान से घर जाने के दौरान व्यवसायी की निर्मम हत्या को लेकर गांव में हाहाकार और चीत्कार मचा था तथा करीब एक घंटे तक पूरे रहटा में घंटों हाहाकार मचता रहा. हत्या के शिकार शंकर गुप्ता पेशे से गिट्टी -बालू व्यवसायी थे.
घटना स्थल पर परिजन सहित आमलोगों की आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक के पत्नी मधुमिता देवी बदहवाश रोती फिर गिर जाती. पुत्री बबली, मुस्कान,छोटी एवं जुगनू का भी रो -रो कर बुरा हाल था. मौके पर मौजूद प्रमुख सतीश मंडल, मुखिया राजेश कुमार रंजन, सरपंच दिलीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया लाला प्रसाद गुप्ता समाज सेवी अनिल पासवान आदि ने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक को केवल चार पुत्री ही थी. उसे पुत्र नहीं था. निर्मम घटना को लेकर पूरा गांव गमगीन हो गया. बताते चलें कि हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को स्टेट हाईवे-77 पर रखकर करीब एक घंटे सड़क मार्ग जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मृतक शंकर मंडल गांव के कई लोगो से भूमि विवाद चल रहा दर्जनों मामला न्यायालय में लंबित है. परिजनों के मुताबिक मृतक ने थाना से लेकर न्यायालय अपने साथ अनहोनी होने की लिखित शिकायत किया था मृतक समाजसेवी भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement