सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा, पुिलस को दी जानकारी
Advertisement
बेटियों के कन्यादान को ले बड़बड़ा रही थीं मधुमिता
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा, पुिलस को दी जानकारी परिजनों का रो रोकर हाल बुरा बेटियां ढूंढ रहीं अपने पिता को अपहृत युवती पहुंची थाना, कहा मरजी से गयी थी प्रेमी के साथ मां ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी बरारी : थानाकांड संख्या 24/17 में युवती की मां ने अपनी पुत्री के […]
परिजनों का रो रोकर हाल बुरा बेटियां ढूंढ रहीं अपने पिता को
अपहृत युवती पहुंची थाना, कहा मरजी से गयी थी प्रेमी के साथ
मां ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी
बरारी : थानाकांड संख्या 24/17 में युवती की मां ने अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त मामले में सोमवार को युवती थाना पहुंची व अपने सहमति से घर से अपने प्रेमी के साथ जाने की बात कही. इस बात को लेकर बरारी थाना पुलिस ने उक्त युवती को कटिहार न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर बरामद युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताते चले कि गुरुमेला शीज टोला निवासी सरस्वती देवी ने अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप गुरुमेला के चंदन यादव पर लगाया था.
इस बाबत युवती की माता के आवेदन पर बरारी थाना में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सोमवार को दोपहर अपहृता बरारी थाना पहुंची तथा पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह गांव के चंदन यादव के साथ दो वर्षों से प्यार कर रही है. बीते 23 जनवरी 2017 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement