सत्तर हजार " में बेच दिया युवती को, पहुंची कटिहार
Advertisement
बरारी थाना पुिलस ने कटिहार न्यायिक दंडािधकारी के समक्ष युवती का दर्ज कराया 164 का बयान
सत्तर हजार " में बेच दिया युवती को, पहुंची कटिहार पंजाब ले गये, यौन शोषण भी किया बरारी : वह पंजाब से अपनी जान बचा शिशिया पहुंची. आरोपितों के विरुद्ध आवेदन दिया. उसने जब अपनी कहानी सुनायी तो लोगों में हड़कंप मच गया. उसे 70 हजार रुपये में पंजाब ले जाकर बेच दिया गया था. […]
पंजाब ले गये, यौन शोषण भी किया
बरारी : वह पंजाब से अपनी जान बचा शिशिया पहुंची. आरोपितों के विरुद्ध आवेदन दिया. उसने जब अपनी कहानी सुनायी तो लोगों में हड़कंप मच गया. उसे 70 हजार रुपये में पंजाब ले जाकर बेच दिया गया था.
प्राप्त जानकरी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र की शिशिया पंचायत के शिशया बांध टोला निवासी मो जहूर व कुलसुम खातून की नाबालिग पुत्री को बरेटा पंचायत के बरेटा निवासी मो काबुल पिता मकबूल, माता जैबुन खातून आदि बरेटा ले गये. वहां से उसे पंजाब के उस स्थान पर रखा जहां काबूल की बहन का घर था. अपहृता सोनी खातून ने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में पंजाब ले जाया गया. वहां यौन शोषण कर अपरिचित व्यक्ति के हाथ सत्तर हजार की राशि में बेच दिया और सभी वहां से भाग गये. किसी प्रकार वहां से वह भाग निकली. उसने बताया कि उसे बेचने में मो काबूल उसका पिता मो मकबूल, उसकी माता जैबून खातून सहित उसकी बहन भी शामिल हैं.
पीड़िता की माता कुलसुम ने भी आरोप को सही ठहराते हुए पुत्री की जिंदगी बरबाद करने वाले गिरोह काबूल एवं उसके परिवार पर बरारी थाना में दिये आवेदन पर कठोर कार्रवाई की अपील जिला पुलिस अधीक्षक से की है. पंचायत की मुखिया अंजुमन आरा, वार्ड सदस्य शमीम अख्तर, मो जलाल, मुखिया प्रतिनिधि मो शाहजहान, सरपंच आदि ने लड़की बेचने वाले गिरोह द्वारा समाज को गंदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की अपील जिला प्रशासन से की है.
पहले युवती को शिशिया से बरेटा ले गया मो काबुल
बरेटा से बेहोशी की हालत में ले गये पंजाब, अपनी बहन के घर रखा
बरारी थाना में पीड़िता के परिजनांे ने दिया आवेदन, कार्रवाई की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement