जांच में हुआ खुलासा
Advertisement
कटिहार : काउंटर से जाली टिकट बेचनेवाला बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार
जांच में हुआ खुलासा पूछताछ में आरोपित पियूष परमार ने स्वीकार की संलिप्तता कटिहार : जाली टिकट बेचने के आरोप में कटिहार रेल थाने में दर्ज कांड के आरोपित बुकिंग क्लर्क पियूष परमार को कटिहार जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 22 अगस्त 2016 को राधिकापुर एक्सप्रेस में […]
पूछताछ में आरोपित पियूष परमार ने स्वीकार की संलिप्तता
कटिहार : जाली टिकट बेचने के आरोप में कटिहार रेल थाने में दर्ज कांड के आरोपित बुकिंग क्लर्क पियूष परमार को कटिहार जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 22 अगस्त 2016 को राधिकापुर एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी तैनात टीटीइ अर्जुन राम ने टिकट चेकिंग के दौरान छह रेल यात्री को जाली टिकट के साथ पकड़ा था.
टीटीइ अर्जुन राम के बयान पर कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. इधर पकड़े गये आरोपित के द्वारा पुलिस को दिये बयान में काउंटर से टिकट की खरीदने की बात पर एसआरपी उमांशकर प्रसाद के निर्देश पर जब कटिहार जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की तो मामले में कहीं न कहीं विभागीय संलिप्ता उजागर हुई. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उक्त केस को कृष्णानंद सिंह को सौंपा. अवर निरीक्षक कृष्णानंद सिंह ने मामले की जांच शुरू की. उक्त मामले में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कुमार व जांच अधिकारी श्री सिंह सहित अन्य जीआरपी पुलिस गिरफ्तार रेल यात्री को
कटिहार : काउंटर से…
रायगंज काउंटर पर बुकिंग क्लर्क की पहचान कराने लेकर पहुंची. आरोपित रेलयात्री से बुकिंग काउंटर पर पूछताछ के दौरान उसने जिस व्यक्ति का हुलिया दर्शाया वह पियूष परमार ही था. इधर जीआरपी ने जांच के दौरान स्टेशन अधीक्षक से भी मामले में जांच करायी. विभागीय जांच व स्टेशन अधीक्षक की जांच में सत्यता की बात पर रेल यात्री के दिये बयान में सत्यता पायी गयी. इसे लेकर रेलवे ने आरोपित बुकिंग क्लर्क को निलंबित कर दिया गया. इधर निलंबन के बाद आरोपित अब तक पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था.
निलंबन समाप्त होने के बाद सनौली रेलवे स्टेशन पर था पदस्थापित
अपने काउंटर से जाली टिकट बेचने के आरोप में रेलवे अधिकारी ने जांच में दोषी पाये जाने के आरोप में बुकिंग कलर्क पियूष परमार को निलंबित कर दिया था. इधर उक्त आरोपित की निलंबन सीमा समाप्त होने पर उसे सनौली रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित किया गया. रविवार को कटिहार जीआरपी ने उक्त आरोपित बुकिंग कलर्क पियूष को पूछताछ के लिए जीआरपी थाना बुलाया. पूछताछ के दौरान पियूष के दिये जवाब से जीआरपी असंतुष्ट थी. इसे लेकर जीआरपी ने थोड़ी सख्ती बरती तो आरोपित बुकिंग क्लर्क ने मामले में संलिप्तता स्वीकार कर ली. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उसने रायगंज कांउटर से छह रेल यात्री को जाली टिकट बेचने की बात स्वीकार करते हुए उसने कहा कि वह बहुत दिनों से बुकिंग काउंटर से जाली टिकट बेचने का काम करते आ रहा है. फिलहाल कटिहार जीआरपी रेल कोर्ट में गिरफ्तार आरोपित बुकिंग क्लर्क के चार्ज शीट व डायरी प्रस्तुत करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement