10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या

दुखद. पति व सास दहेज के िलए करते थे प्रताड़ित, विरोध करने पर होती थी मारपीट बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के बीलवाड़ी सुखासन में विवाहिता जैदून निशा की दहेज लोभियों ने गला दबा कर हत्या कर दी, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी. बरारी (कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के बीलवाड़ी […]

दुखद. पति व सास दहेज के िलए करते थे प्रताड़ित, विरोध करने पर होती थी मारपीट

बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के बीलवाड़ी सुखासन में विवाहिता जैदून निशा की दहेज लोभियों ने गला दबा कर हत्या कर दी, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी.
बरारी (कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के बीलवाड़ी सुखासन में विवाहिता जैदून निशा की दहेज लोभियों ने गला दबा कर मंगलवार की रात हत्या कर दी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि पति सहित ससुराल पक्ष के लोग बराबर दहेज की मांग किया करते थे. हमारी पुत्री दहेज का हमेशा से विरोध करती थी. जिस कारण ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेरहमी से पिटाई करते थे. हत्या की बात बुधवार को पूरे गांव में फैल गयी. गांव से बड़ी संख्या में लोग घटना को देखने के लिए पहुंचे. इधर सेमापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया.
परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरैली पंचायत के मखनाधार गांव के नूर मोहम्मद की पुत्री जैबून निशा का निकाह मुसलिम रीति रिवाज के साथ दो वर्ष पूर्व सुखासन के बेलबाड़ीगंज के खुशबूर रहमान के साथ की गयी थी, लेकिन दो वर्ष के वैवाहिक जीवन में लगातार किच-कीच होती रहती थी. मंगलवार की रात्रि सभी खाना खाकर सो गये. इसी बीच घर की बहू जैबून निशा की हत्या करने की चर्चा गांव में दबी जुबान से होने लगी. सुबह में घर के लोगों ने बहू जैवून निशा के गले में फंदा लगा कर आत्महत्या की बात कही. सेमापुर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.
सेमापुर ओपीध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मृतका जैबून निशा के गले में निशान पाया गया. जिससे गला दबा कर हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा. विवाहिता का पति खुशबूर रहमान घटना के बाद से फरार हो गया है. मृतका जैबून निशा (20) वर्ष की हत्या से उसके पिता, माता सहित पारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पूरे गांव में बहू की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी. बेटी का शव मरखाहा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन मृतका के शरीर पर लोट-लोट कर क्रंदन करने से पूरा गांव दहल गया. सकरैली पंचायत के मुखिया बालकृषण पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.
मृतका जैबून निशा के गले में निशान पाया गया है, जिससे गला दबा कर हत्या की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें