27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ गाड़ीवान सहित बैल की मौत, परिजनों में कोहराम

हादसा. एसएच 77 पर ट्रक ने बांस लदी बैलगाड़ी में मारी ठोकर िजले में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. आयेदिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. रविवार रात भी एक अनियंत्रित ट्रक ने बैलगाड़ी में ठोकर मार दी, िजससे गाड़ीवान की मौत हो गयी. अपने परिवार […]

हादसा. एसएच 77 पर ट्रक ने बांस लदी बैलगाड़ी में मारी ठोकर

िजले में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. आयेदिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. रविवार रात भी एक अनियंत्रित ट्रक ने बैलगाड़ी में ठोकर मार दी, िजससे गाड़ीवान की मौत हो गयी. अपने परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे मनोज. अब उनकी मौत के बाद से ही परिजनों को खुद की गुजर बसर की िचंता सता रही है.
फलका : लका प्रखंड के पोठिया ओपी के भंगहा गांव के गुदड़ी चौक के समीप स्टेट हाइवे 77 पर रविवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात ट्रक ने बांस लदी बैलगाड़ी में ठोकर मार दी. इससे गाड़ीवान महेशपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में एक बैल की भी मौत हो गयी. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशपुर निवासी मनोज कुमार भाड़े पर बांस लाद कर बैल गाडी से बांस बेचने के लिए कुरसेला जा रहे थे. भंगहा गांव के समीप स्टेट हाइवे 77 पर रात के करीब दस बजे फलका की ओर से आ रहे अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने बैलगाड़ी में ठोकर मार दी. इससे मनोज कुमार पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पत्नी संगीता देवी का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मां सकुना देवी रो-रो कर चीत्कार रही थी, अब मैं किसके सहारा जियूंगी. मेरा कौन सहारा बनेगा. वहीं दूसरी ओर उनके बच्चे भी अब यह सोचकर िनराश हो रहे हैं िक अब उनका इस दुिनया में रखवाला कोई नहीं बचा है.
हादसे में महेशपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पंडित की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हो रहा हाल
बैलगाड़ी पर बांस लाद बेचने के लिए कुरसेला जा रहे थे मनोज
परिजनों को सता रही चिंता परिवार का कैसे होगा भरण-पोषण
सड़क दुर्घटना में मनोज कुमार पंडित की मौत के बाद परिजनों को चिंता सता रही है कि अब पूरे परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. चूंकि मनोज ही एक मात्र परिवार में कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद दो बेटा व तीन बेटी, पत्नी, वृद्ध मां का भरण पोषण कौन करेगा. यह सोच-सोच कर परिजन सहित उनके जानने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. घटना के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आपदा फंड से मुआवजा दिये जाने की मांग की है, ताकि परिजनों में कुछ आस जग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें