महानंदा में पैर फिसलने से हुआ हादसा
Advertisement
झीकड़ा मेला घाट पर स्नान के क्रम में डूबने से हुई वृद्ध की मौत
महानंदा में पैर फिसलने से हुआ हादसा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम कटिहार : मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध झीकड़ा मेला में रविवार को स्नान करने के क्रम में प्रखंड के शिकारपुर पंचायत निवासी पंचानंद बसाक 59 की मौत नदी में पैर फिसल कर डूबने के कारण […]
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
कटिहार : मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध झीकड़ा मेला में रविवार को स्नान करने के क्रम में प्रखंड के शिकारपुर पंचायत निवासी पंचानंद बसाक 59 की मौत नदी में पैर फिसल कर डूबने के कारण हो गयी. मौत की खबर से परिजनों के बीच कोहराम सा मच गया. घटना की खबर मिलते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद जिन्ना, शिकारपुर मुखिया हाजीक हसन अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अंचल पदाधिकारी बारसोई एवं आबादपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सुबह मेला में गया था तथा पूजा अर्चना करने के लिए मेला में स्थित महानंदा नदी में स्नान करने गया.
उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं मिला. घरवाले खोज-खोज के परेशान हो गये. अंत में गांव वाले एवं मेला प्रशासन के प्रयास से ढूंढने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और लगभग एक डेढ़ घंटे के बाद नदी में उसका शव मिला. शव मिलने की खबर से मेले का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक कामरेड महबूब आलम मृतक के घर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बनाते हुए हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद जिन्ना मुखिया हाजीक हसन अंसारी ने चार लाख रुपया मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement