कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग बीएमपी-7 के पास बाइक की ठोकर से एक होमगार्ड की जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से घायल को केएमसीएच अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतक के परिजन के बयान पर सहायक थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
Advertisement
हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत
कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग बीएमपी-7 के पास बाइक की ठोकर से एक होमगार्ड की जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से घायल को केएमसीएच अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. […]
ड्यूटी के बाद घर जा रहा था जवान : डीटीओ ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान रमेश प्रसाद (45) ड्यूटी समाप्त कर अपने घर की ओर पैदल जा रहा था. सहायक थाना क्षेत्र के बीएमपी-7 के पास मिरचाईबाड़ी से मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान एक अनियंत्रित बुलेट ने टक्कर मार दी. इसमें घायल होमगार्ड के जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख बुलेट चालक अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिस बलों की मदद से घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. घायल को इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाबत सहायक थाना पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. सहायक थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बुलेट मेडिकल कॉलेज छात्र की है, जो घटना के बाद अपनी बुलेट को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि उक्त बुलेट किसकी है. फिलहाल पुलिस ने बुलेट किसकी है, इसकी पुष्टि नहीं की है.
कटिहार
मोटरसाइिकल चला रहे मेडिकल कॉलेज के छात्र ने मारी ठोकर
कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग बीएमपी-7 के पास की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement