आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के सालमारी स्थित निर्माणाधीन पावर हाउस का जायजा जदयू के पूर्व श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि निर्माणधीन पावर हाउस को बीते वर्ष ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन तकनीकी कारणों से पूरा नहीं हो पाने से विद्युतीकरण कार्य की तीव्रता में काफी गिरावट आयी है.
उक्त कार्य को अगले तीन माह में पूरा करते हुए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की तैयारी सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारियों का भी है. इस बाबत गोस्वामी ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और बिजली विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत से भी बात किया जाने की बात कही है. कहा कि भी इस कार्य को अविलंब पूरा करने के प्रति ततपर है. इस दौरान मंत्री गोस्वामी के साथ मनोज साह के अलावा साईट इंचार्ज सोमेन राय इंजीनीयर गौरव कुमार गौरव नारायण आदि उपस्थित थे.