कटिहार : शहर के शहीद चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जागरूकता के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बी के सिंह ने किया. इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मिरचाईबाड़ी से स्कूली बच्चों का रैली भी शहीद चौक तक निकाला. बच्चे सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरूकता के लिए तख्ती बैनर लेकर मार्च किया. एसोसिएशन के महासचिव निखिल झा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 9-15 जनवरी तक मनायी जा रही है.
इसी के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता के उद्देश्य से स्कूली बच्चों का मार्च निकाला गया है. इस मौके पर उपाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, संरक्षक प्रफुल्ल चंद्र झा, संयोजक मुरारी झा, सचिव भरत झा, मुबारक अली, चंदन कुमार, विकास सिंह, इजहार आलम, मैनुल हक, मुदस्सर, संजय डोकानिया, राजेश मध्यानी, संतोष मिश्रा, नीरज झा, सुमन कुमार, पप्पू कुमार, मुन्ना ठाकुर, उत्तम चौधरी इत्यादि लोग मौजूद थे.