मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के भखरीपुर टोला में सोमवार की रात को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रभु उरांव बुरी तरह से घायल हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव के बीच सड़क पर ही अधमरा हालात में उसे छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मनसाही पुलिस को इसकी सूचना रात में दी गयी.
Advertisement
युवक को पीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के भखरीपुर टोला में सोमवार की रात को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रभु उरांव बुरी तरह से घायल हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव के बीच सड़क पर ही अधमरा हालात में उसे छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मनसाही […]
सूचना मिलते ही मनसाही पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर युवक की गंभीर अवस्था को देख इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया. मनसाही पुलिस की मदद से युवक की जान बचायी जा सकी. जख्मी युवक के पिता किशन उरांव व गांव के एक व्यक्ति बैजनाथ उरांव ने पुलिस को बताया कि गांव के ही प्रकाश उरांव,
सुदाम उरांव पिता रामवृक्ष उरांव तीनों ने अपने घर के सामने पकड़ कर खुब पिटाई की. शराब के बोतल से युवक के मुंह पर मारा जिससे मुंह ओर सर फटने से युवक की हालत गंभीर होने पर वहां के स्थानीय निवासी बैजनाथ उरांव ने झगड़ा छुड़ाने गया तो उसे भी पीटाई कर दिया. घायल युवक की इलाज फिलहाल कटिहार सदर हस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement