13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीपूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

त्योहार. शांतिपूर्वक मनायी गयी दीपावली व कालीपूजा, बच्चों में िदखा भारी उत्साह मां काली मंदिर के पट खुलते ही पंडाल व सार्वजनिक काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कटिहार : मां काली की पूजा अर्चना को लेकर सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूम मची रही. रविवार की मध्य रात्रि […]

त्योहार. शांतिपूर्वक मनायी गयी दीपावली व कालीपूजा, बच्चों में िदखा भारी उत्साह

मां काली मंदिर के पट खुलते ही पंडाल व सार्वजनिक काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
कटिहार : मां काली की पूजा अर्चना को लेकर सोमवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूम मची रही. रविवार की मध्य रात्रि को दर्शन के लिए मां काली मंदिर के पट खुलते ही पंडाल व सार्वजनिक काली मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सवेरे से ही लोग मां काली की पूजा अर्चना व प्रसाद चढ़ाने में जुटे रहे. शहरी क्षेत्र के राजहाता के समीप सार्वजनिक काली मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं नया टोला तीनगछिया, न्यू मार्केट रोड़ सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक काली मंदिर व पंडाल में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई सार्वजनिक काली मंदिर में बलि चढ़ाने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन. मां काली की पूजा के अवसर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई पूजा कमेटी के द्वारा मेला का आयोजन भी किया गया है. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. विभिन्न सांस्कृतिक टीमों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया है. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन मंगलवार को होगा. वहीं दूसरी तरफ सोमवार को गोवर्धन पूजा को लेकर भी धूम मची रही. लोगों ने सभी तरह के पशुओं की साफ-सफाई कर उसके लिये गोवर्धन पूजा की.
काली पूजा को लेकर जुटी भीड़ : आजमनगर/बलिया बेलौन. प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर परिसर में नव निर्मित काली मंदिर में काली पूजा समारोह में पूर्व मंत्री डा. दुलाल चंद्र गोस्वामी, अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रीका प्रसाद आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें केशरिया सॉल भेंट कर सम्मानीत किया गया. मां काली की पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर महेशपुर के मुखिया प्रतिनिधि गोरखपुर मुखिया आदि ने बताया कि यहां कालीपूजा श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. इस अवसर पर अक्षय सिंह, कंचन यादव, मनोज साह, मिलन कुमार दुबे, तरून कुमार आदि उपस्थित थे.
दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि : बलिया बेलौन. क्षेत्र के भेलागंज में दीपावली के अवसर पर केंडिल जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीदों के मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवसर पर गुरूदेव कुमार साह, अंकित कुमार, साकेत कुमार, गोलू कुमार, सोनू कुमार, मो परवेज, मो आलम, रोहित कुमार, बापी कुमार आदि ने बताया कि शहीदों की कुर्बानी को याद किये जाने से उनके मृत आत्मा को शांति मिलती है. दीपावली के उत्सव में शहीदों को नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.
परंपरागत तरीके से मनी दीपावली. बलिया बेलौन, क्षेत्र में दीपावली का उत्साह हर्ष के माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर रंग बिरंगे बल्ब एवं दीया से लोग अपने घरों दुकानों को सजाया था. क्षेत्र के अधिकांश लोग रातभर अपनी दुकानें खोलकर लक्ष्मी की पूजा किये. शांति व्यवस्था के लिये बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष किशोर कुमार दल बल के साथ रात्रि गश्ती करते रहे. दीपावली के अवसर पर शराब पीने एवं जुआ के खेल पर विशेष ध्यान रखा गया. रिजवानपुर मुखिया मो शाकीर आलम, शेखपुरा के मो एकबाल हुसैन, बेलौन मुखिया मेराज आलम, निस्ता के अनजार आलम, इजहार आलम, चनदहर मुखिया बादल कुमार दास, मधाईपुर के फोटिक चंद्र साह, उनासो पचगाछी के दिनेश इंसान, बिझारा के मो आजाद, तनवीर राही, भौनगर के सज्जाद हुसैन आदि ने दीपावली की बधाई दी.
शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी दीपावली : बलरामपुर. बलरामपुर में दीपवली का पर्व शांति के माहौल में सम्पन्न हुआ. थाना अध्यक्ष शंकर शरण दास, तेलता ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार आनंद ने दलबल के साथ रात्रि गश्ती में रहे. जिला परिषद निसार अहमद संजीव कुमार मिश्रा, प्रमुख मो अनीस, उप प्रमुख अली हैदर, मुखिया शाहिन एकबाल, मो खुशदील, मो नसीब आलम, राजेंद्र कुमार राजू, शंभु लाल यादव, पंचानंद झा, रशिक लाल टुड्डू, सोहन मुर्मू, कमलाकांत राय उर्फ साधु, अबु तालीब, मो जियाउल, चुनचुन कुमार, नुकूल कुमार यादव, संतोष कुमार दास, मो अशफाक आदि ने दीपावली की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें