17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25-30 करोड़ का होगा काराेबार

उत्साह. धनतेरस को लेकर सज गयीं दुकानें, बाजार में बढ़ी चहल-पहल धनतेरस की खरीदारी को लेकर दुकानदार पहले से तैयारी कर रखे हैं. दुकानों में खरीदारी काे लेकर कई तरह के ऑफर भी चल रहे हैं. ज्वेलरी, बरतन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. कटिहार : जिले […]

उत्साह. धनतेरस को लेकर सज गयीं दुकानें, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

धनतेरस की खरीदारी को लेकर दुकानदार पहले से तैयारी कर रखे हैं. दुकानों में खरीदारी काे लेकर कई तरह के ऑफर भी चल रहे हैं. ज्वेलरी, बरतन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले धनतेरस को लेकर उत्साह है. धनतेरस में धातु व अन्य सामग्रियों की खरीदारी की परंपरा रही है. परंपरा के अनुसार, धनतेरस के दिन नयी वस्तुओं काे खरीदना शुभ माना जाता है. जानकारों की मानें, तो धनतेरस में दो करोड़ से अधिक के कारोबार होने की संभावना है. खासकर ज्वेलरी, फर्नीचर, फ्रीज, टीवी, एलसीडी, स्मार्ट फोन, जैसी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर चहल पहल देखी जा रही है.
शहर के विभिन्न शो रूम को धनतेरस को देखते हुए आकर्षक तरीके से सजाया गया है. विभिन्न प्रतिष्ठानों में ग्राहकों के लिए कई प्रकार के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. हालांकि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली व छठ को लेकर भी चहल-पहल तेज हो गयी है. साथ ही काली पूजा को लेकर भी पंडाल बनाये जा रहे हैं. सार्वजनिक काली मंदिर को संजाया संवारा जा रहा है. दीपावली को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई व सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
दीपावली व काली पूजा में आतिशबाजियों को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में भी रौनक बढ़ गयी है. छठ पूजा को लेकर भी श्रद्धालु अभी से ही तैयारी में जुट गये हैं. बाजार में अनुष्ठान के लिए पूजन सामग्री बिकने लगी है. वहीं पदाधिकारियों द्वारा दीपावली व छठ पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. खासकर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो. इसके लिए कई तरह की रणनीति पर काम शुरू किया गया है. जिला के अग्निशमन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर दीपावली व छठ पूजा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए लोगों से अपील भी की है.
कई तरह के आॅफर भी : धनतेरस में करोड़ों के कारोबार होने की संभावना है. शहरी क्षेत्रों के कई शो रूम व विभिन्न प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. साथ ही कई प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा ग्राहकों के लिए उपहार की घोषणा भी की गयी है. खासकर ज्वेलरी, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर आदि की दुकानों को विशेष तौर से सजाया गया है. धनतेरस को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. वहीं जानकारों की मानें, तो धनतेरस के दिन शुक्रवार को दो करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है.
धनतेरस को लेकर दुकानों में अब सिर्फ ग्राहकों का इंतजार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें