एमजी रोड में लगा जाम.
Advertisement
दिनभर जाम से रहे परेशान, आज होगी और भीड़
एमजी रोड में लगा जाम. कटिहार : त्योहार का मौसम आने के साथ ही बाजार में जाम की समस्या ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पूरे दिन जाम की समस्या से लोग जूझते रहे. शहर के शहीद चौक पर सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही […]
कटिहार : त्योहार का मौसम आने के साथ ही बाजार में जाम की समस्या ने एक बार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पूरे दिन जाम की समस्या से लोग जूझते रहे. शहर के शहीद चौक पर सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जीआरपी चौक एवं मिरचाईबाड़ी क्षेत्र के अमर जवान चौक पर बार-बार जाम लग रहा था.
इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने एवं ऑटो सहित चार पहिया वाहनों के खड़ा करने की वजह से जाम की समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है. इस ओर जिला प्रशासन व नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था किये जाने की मांग वर्षों पुरानी है लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हो सका है. यही वजह है कि लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ी करते हैं.
जिस वजह से पहले से सकरी सड़क और सकरी हो जाती है. दोनों ओर से जैसे ही वाहन गुजरते हैं वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ट्रैफिक पुलिस भी जाम की समस्या को बढ़ाने में सहायक सिध्य हो रही है. ट्रैफिक पुलिस के कारण शहर के तमाम चौक-चौराहे इन दिनों ऑटो स्टैंड के रूप में तब्दील होकर रह गया है. ऑटो चालकों से राशि लेकर हर जगह ऑटो लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है. जिस ओर पुलिस प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं होता है.
शहीद चौक ऑटो स्टैंड में तब्दील:
शहीद चौक इन दिनों ऑटो स्टैंड में तब्दील होकर रह गया है. पूरे दिन यहां ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है. यही स्थिति ओवर ब्रिज के नीचे की भी बनी रहती है. जीआरपी चौक पर तो सड़क के दोनों ओर सुबह से देर रात तक ऑटो लगता है. वहां देखने से लगता है कि यही पर बस स्टैंड बन गया है. इसी तरह अमर जवान चौक पर भी अस्थायी बस स्टैंड होने की वजह से हमेशा सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में छोटी बड़ी बसें खड़ी रहती हैं. इसके अलावा ऑटो भी दर्जनों की संख्या में खड़ी की जाती हैं.
यहां पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं होने की वजह से लोडे ट्रकों का आवागमन मनिहारी से बड़े पैमाने पर होता है. जिससे पूरे दिन जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब से अस्थायी बस स्टैंड यहां बना है हमलोगों का जीना दुभर हो गया है. इसके साथ ही हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement