36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया से अपह्त दो लड़कियां कटिहार रेलवे स्टेशन पर मिलीं

जीआरपी में अपने संरक्षण में लेकर परिजनों को दी सूचना लड़कियों ने कहा, अपहरण कर उन्हें कटिहार लाया गया, परबत्ता पुिलस भी पहुंची मधेपुरा व समस्तीपुर की हैं निवासी कटिहार : खगड़िया से अपहृत दो लड़कियों को कटिहार जीआरपी ने प्लेटफाॅर्म पर भटकते हुए बरामद किया है. जीआरपी ने पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित […]

जीआरपी में अपने संरक्षण में लेकर परिजनों को दी सूचना

लड़कियों ने कहा, अपहरण कर उन्हें कटिहार लाया गया, परबत्ता पुिलस भी पहुंची
मधेपुरा व समस्तीपुर की हैं निवासी
कटिहार : खगड़िया से अपहृत दो लड़कियों को कटिहार जीआरपी ने प्लेटफाॅर्म पर भटकते हुए बरामद किया है. जीआरपी ने पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. जानकारी मिलते ही खगड़िया जिले की परबत्ता पुलिस सहित उनके परिजन खगड़िया, समस्तीपुर व मधेपुरा से कटिहार पहुंच गये. जीआरपी व परबत्ता पुलिस बरामद नाबालिगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मधेपुरा जिले के मरौत निवासी आठ वर्षीया लड़की तथा समस्तीपुर जिले के खैरा कोर्ट थाना बिथान निवासी 15 वर्षीया लड़की खगड़िया में पढ़ती थीं. वे रविवार की सुबह अपने घर के समीप टहल रही थीं.
उसी क्रम में चार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया और वाहन में बिठा कर ले गये.
कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष : जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बच्चियों को स्टेशन परिसर में भटकते देख शक हुआ. उनसे पूछताछ की गयी, अपहरण की बात सामने आयी. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गयी. परबत्ता पुलिस भी कटिहार जीआरपी थाने पहुंच गयी है. परबत्ता पुलिस मामले में अपहृत बच्चियों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
अपहर्ताओं के चंगुल से निकल भागी
बरामद लड़कियों को कटिहार जीआरपी ने रविवार को स्टेशन पर भटकते देखा, तो उन्हें शक हुआ. उन दोनों से जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वे दोनों सुबह टहल रही थीं. तभी चार अज्ञात अपराधियों ने मुंह पर रूमाल रख कर उन्हें अचेत कर दिया और उनका अपहरण कर लिये. जब उन्हें होश आया,
तो उन्होंने अपने को एक कमरे में बंद पाया. किसी प्रकार वह अपराधियों को चकमा देकर कमरे से बाहर निकलीं, तो उन्हें पता चला कि वे किसी दूसरे शहर में हैं. दोनों सुनसान इलाके से निकल कर किसी तरह कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंच गयीं. वहां से उन्हें जीआरपी ने अपने संरक्षण में लिया तथा पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें