कटिहार : बिहार राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई. इसमें मुख्य मांगे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा को सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त रहने के बावजूद भी सात प्रखंडों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का वेतन दुर्गापूजा जैसे महापर्व में नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट किया गया.
वरीयता सूची का प्रकाशन करते के लिए पदोन्नति देने आदि की मांग की गयी. आदेशपाल देवी दयाल प्रसाद का वर्ष 1995, 96 से लेकर नव वर्तमान समय तक कटौती का लेखा अध्ययन करने के संबंध में, सेवानिवृत आदेश पाल अदम हंसदा को पेंशन निधि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गयी. मौके पर उमेश प्रसाद मंडल, संजय कुमार पासवान, विजय कुमार मंडल, विजय भगत, राजू महतो, सच्चिदानंद यादव आदि थे.