14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की गला दबा कर हत्या

कटिहार: अमदाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या को लेकर मृतका के भाई ने स्थानीय थाना में उसके पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई शेख हजरत के बयान के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी […]

कटिहार: अमदाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या को लेकर मृतका के भाई ने स्थानीय थाना में उसके पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई शेख हजरत के बयान के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी अफसाना खातून (22) पिता स्व शेख जहूर की पुत्री की शादी 2007 में मुस्लिम रिति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति शेख सैयद व ससुराल वालों ने दहेज के लिए अफसाना को प्रताड़ित करने लगे. गुरुवार की रात पति शेख सैयद सहित ससुराल के अन्य सदस्यों ने अफसाना के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी.

घटना के बाबत मृतका के भाई ने अमदाबाद थाने में शेख सैयद, ससुर शेख खलील, सास बीबी बुधिया, शेख सेंटू, शेख बबलू सहित चार अन्य को नामजद करते हुए दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एक लाख रुपये व पैतृक जमीन के लिए हत्यामृत अफसाना के भाई शेख हजरत व चेचेरे भाई महबूब ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति सैयद व ससुराल के अन्य सदस्य एक लाख रुपये व पैतृक आवास में अफसाना के हिस्से की जमीन मां रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी है. पूर्व में भी अफसाना को ससुराल वाले मारते-पीटते थे.कहते हैं थानाध्यक्षअमदाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें