13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी साहब, जमीन विवाद में डायन कह कर करते हैं प्रताड़ित

कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के कामत टोला निवासी कन्हायी उरांव की पत्नी ने गुुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन दिया. पीड़िता ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन से कहा कि जमीन विवाद को लेकर छुनका उरांव सहित उसके सहयोगी उन्हें हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं. नशे की हालत में मेरे घर […]

कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के कामत टोला निवासी कन्हायी उरांव की पत्नी ने गुुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन दिया. पीड़िता ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन से कहा कि जमीन विवाद को लेकर छुनका उरांव सहित उसके सहयोगी उन्हें हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं. नशे की हालत में मेरे घर में घुसकर मुझे डायन कहते हुए घर व गांव छोड़कर निकल जाने को कहते हैं.

विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हैं. पीड़िता ने कहा कि वृद्ध होकर भी किसी प्रकार अपना गुजर बसर करती है, लेकिन आरोपित छुनका उन्हें उसके ही जमीन से बेदखल करने को लेकर डायन कहकर आसपास के लोगों को मिलाकर मुझे अपने ही जमीन से बेदखल कर उसे कब्जाना चाहता है. एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बारसोई थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से अशरफा खातून, गीता कुमार पिता सुरेश राम मिरचाई बाड़ी, बदनूर खातून मनिहारी महियारपुर आिद ने भी एसपी को आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें