कटिहार : देश में सेना के वीर जवानों के बलिदान की राजनीति हो रही है. इसकी राजनीति केंद्र सरकार कर रही है, जो ठीक नहीं है. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया था कि देश व सरहद की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार उनके साथ है. पर, इसके राजनीतिकरण के पक्ष में नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नवाज शरीफ की बीच मैच फिक्सिंग है. केंद्र सरकार अब ध्यान भटकाने के लिए तीन तलाक के मामले को तूल दे रही है. यह हाइलेवल ड्रामा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी शराबबंदी का समर्थन करती है, लेकिन इसके कानून को तालिबानी करार देती है. नीतीश कुमार शराबबंदी के मुद्दे को लेकर पूरे देश में लोकप्रिय हो गये हैं. सात निश्चय योजना के तहत मेधावी छात्रों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
उनको लोन देने पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार की चर्चा हो रही है. मौके पर जदयू नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, मेयर विजय सिंह, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रमोद राय, राजकुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा पूर्वे, सतीश ठाकुर, विकास कुमार, हबीबुर्र रहमान, प्रभाकर कर्ण, सूरज राय, युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ पप्पू शर्मा आदि थे.