कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से नकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि रोज शहर में लोडेड ट्रक घुस कर यातायात व्यवस् को तहस नहस कर रहे हैं. बुधवार को भी एक बांस से लदा ट्रक पूर्वाहन 11 बजे मिरचाईबाड़ी से होते हुए जीआरपी चौक तक घुस गया. जिसके कारण करीब दो घंटों से अधिक समय तक जाम की समस्या बनी रही.
दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. हालत यह हो गयी थी कि जो जहां जाम में फंसे थे वही फंस कर रह गये. वैसे तो शहर में जाम की समस्या प्रत्येक दिन आम है. लेकिन नियम को जमा बताते हुये अगर ट्रक नो इंट्री जोन में घुस जाय तो फिर क्या कहना. बुधवार को कुछ ऐसी ही घटना शहर में घटित हुयी दिन के करीब 11 बजे नो इंट्री जोन(जीआरपी चौक) पर एक ट्रक घुस आयी. ट्रक के प्रवेश के बाद जीआरपी चौक इलाके में महाजाम हो गया. चौतरफा रास्ता होने के कारण चारो ओर वाहन की लंबी लाईन लग गयी. शहरवासी घंटो जाम की समस्या से जुझते रहे. इस ट्रक के प्रवेश से हुये महाजाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे.