10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री में घुसा लोडेड ट्रक,जाम से जूझते रहे लोग

कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से नकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि रोज शहर में लोडेड ट्रक घुस कर यातायात व्यवस् को तहस नहस कर रहे हैं. बुधवार को भी एक बांस से लदा ट्रक पूर्वाहन 11 बजे मिरचाईबाड़ी से होते हुए जीआरपी […]

कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से नकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि रोज शहर में लोडेड ट्रक घुस कर यातायात व्यवस् को तहस नहस कर रहे हैं. बुधवार को भी एक बांस से लदा ट्रक पूर्वाहन 11 बजे मिरचाईबाड़ी से होते हुए जीआरपी चौक तक घुस गया. जिसके कारण करीब दो घंटों से अधिक समय तक जाम की समस्या बनी रही.

दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. हालत यह हो गयी थी कि जो जहां जाम में फंसे थे वही फंस कर रह गये. वैसे तो शहर में जाम की समस्या प्रत्येक दिन आम है. लेकिन नियम को जमा बताते हुये अगर ट्रक नो इंट्री जोन में घुस जाय तो फिर क्या कहना. बुधवार को कुछ ऐसी ही घटना शहर में घटित हुयी दिन के करीब 11 बजे नो इंट्री जोन(जीआरपी चौक) पर एक ट्रक घुस आयी. ट्रक के प्रवेश के बाद जीआरपी चौक इलाके में महाजाम हो गया. चौतरफा रास्ता होने के कारण चारो ओर वाहन की लंबी लाईन लग गयी. शहरवासी घंटो जाम की समस्या से जुझते रहे. इस ट्रक के प्रवेश से हुये महाजाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे.

किसकी लापरवाही से प्रवेश किया ट्रक. जीआरपी चौक तब ट्रक को आने से पहले सहायक थाना मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस रोक लेते है. लेकिन बुधवार को जब ट्रक नो इंट्री में प्रवेश किया तो इस ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने क्यों नहीं रोका जो कई सवाल खड़े करते हैं.
प्रत्येक दिन ऐसा होता है. जीआरपी चौक के पास नो इंट्री में ट्रक घुसने से महाजाम हो गया. लेकिन अगर गौर किया जाय तो नो इंट्री में प्रत्येक दिन भारी वाहन घुसते हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस और बिचौलिये की मिली भगत से मामला उजागर नहीं हो पाता है. नो इंट्री में घुसे भारी वाहन को अन्य रास्ते से निकाल दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें