हंगामा करते ग्रामीण व इनसेट में आरोपित शिक्षक देवेंद्र कुमार राजन.
Advertisement
स्कूल में शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास
हंगामा करते ग्रामीण व इनसेट में आरोपित शिक्षक देवेंद्र कुमार राजन. आबादपुर (कटिहार) : बारसोई प्रखंड अंतर्गत आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय चापाखोर में शनिवार को एक शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह शिक्षक के चंगुल से छूटी छात्रा घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इससे आक्रोशित होकर […]
आबादपुर (कटिहार) : बारसोई प्रखंड अंतर्गत आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय चापाखोर में शनिवार को एक शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह शिक्षक के चंगुल से छूटी छात्रा घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इससे आक्रोशित होकर परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल आ धमके. ग्रामीण आराेपित सहायक शिक्षक देवेंद्र कुमार राजन की पिटाई करते हुए बंधक बना लिये और हंगामा करने लगे. बाद में पुलिस ने आराेपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपित शिक्षक देवेंद्र के साथ ही प्रधानाध्यापक अक्षय रंजन सिंह को भी निलंबित कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चापाखोर मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा की 14 वर्षीया छात्रा शनिवार को करीब नौ बजे सुबह विद्यालय में पढ़ने गयी थी. आरोपित शिक्षक देवेंद्र कुमार राजन विद्यालय के ही एक कमरे निवास करते हैं. उन्होंने किताब लेकर छात्रा को अपने कमरे में बुलाया. छात्रा जब आरोपित शिक्षक के कमरे में पहुंची, तो शिक्षक दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म
स्कूल में शिक्षक…
का प्रयास करने लगा. इससे छात्रा दहशत में आ गयी व रोने-बिलखने लगी. छात्रा के रोने की वजह से आरोपित शिक्षक ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद छात्रा वहां से किसी तरह इज्जत बचा कर भाग खड़ी हुई. छात्रा ने घर आकर अपनी मां को आपबीती सुनायी. घटना की खबर फैलते ही पीड़िता के परिजन व आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. सभी विद्यालय पहुंचे तथा आरोपित शिक्षक की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ व पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ राजा राम पंडित पहुंचे व भीड़ का तेवर देख किसी तरह आरोपित शिक्षक को अपनी गाड़ी में बैठा कर बारसोई ले आये और एसडीओ मो फिरोज अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किया. मौके पर एसडीओ ने आरोपित शिक्षक को तत्काल निलंबित करने की अनुशंसा कर दी. इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर डीइओ श्रीराम सिंह ने स्कूल के प्रधानाध्यापक अक्षय रंजन सिंह को भी निलंबित कर दिया है.
अारोपित शिक्षक को पीटा, बनाया बंधक
पुलिस ने आरोपित शिक्षक को किया गिरफ्तार
आरोपित शिक्षक के साथ ही प्रधानाध्यापक भी निलंबित
मामला आबादपुर थाना क्षेत्र के मवि चापाखोर का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement