श्रद्धांजलि. पूर्व सांसद के श्राद्ध कार्यक्रम में बोले सीएम
स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद युवराज सिंह के नाम से पानी टंकी चौक का नामकरण किया जायेगा. साथ ही कटिहार के किसी प्रमुख पथ का नाम युवराज बाबू के नाम से किया जायेगा. गुरुवार को कुमारीपुर में युवराज बाबू के श्राद्धकर्म में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आशय से संबंधित प्रस्ताव दिया.
कटिहार : सीएम ने डीएम ललन जी को पानी टंकी चौक को युवराज बाबू के नाम से करने को लेकर औपचारिकता पूरी करने का निर्देश देते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि युवराज बाबू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने डीएम को इस आशय से संबंधित निर्देश देते हुए कटिहार के प्रमुख पथ का नामकरण युवराज बाबू के नाम से करने का भी निर्देश दिया. मेयर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखते हैं. दिवंगत युवराज बाबू के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री का आना यही परिलक्षित करता है कि सीएम श्री कुमार पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के कार्यों तथा उनकी भावनाओं का मान रखते हैं. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, डिप्टी मेयर मंजूर खान, निगम पार्षद कमल दास, जदयू नेत्री सीमा पूर्वे, शिव प्रकाश गड़ोदिया, मो बाबर, आशिफ, ताज मोहम्मद, हीरालाल राही आदि भी उपस्थित थे. इधर जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, जदयू नेता डाॅ नरेश झा, जयलाल सिंह कुशवाहा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तौकीर आलम सहित महागंठबंधन के नेताओं ने सीएम का स्वागत किया.