सूबे में पूर्ण शराबबंदी से अब आदतन शराबियों की स्थिति बिगड़ने लगी है. हालांकि इसका अनुमान पहले ही लगा कर जिलों में नशामुक्ति केंद्र की स्थापना कर दी गयी थी. बुधवार तक सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में छह आदतन शराबी भरती कराये गये. आगे यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है.
Advertisement
जिले में 10 हजार आदतन शराबियों की हुई है पहचान
सूबे में पूर्ण शराबबंदी से अब आदतन शराबियों की स्थिति बिगड़ने लगी है. हालांकि इसका अनुमान पहले ही लगा कर जिलों में नशामुक्ति केंद्र की स्थापना कर दी गयी थी. बुधवार तक सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में छह आदतन शराबी भरती कराये गये. आगे यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है. कटिहार : राज्य […]
कटिहार : राज्य सरकार के आदेश पर जिले के सभी सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का निर्माण कराया गया है. साथ ही चिकित्सक व नर्स को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. फिलहाल बुधवार की देर शाम तक सात मरीजों को भरती करा दिया गया था. जिनका इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से चलाये अभियान में जिले में तकरीबन दस हजार आदतन शराबियों की पहचान प्रशासनिक स्तर पर हुई थी. अब सवाल उठता है कि उन दस हजार मरीजों के लिए सिर्फ एक नशामुक्ति केंद्र, क्या पर्याप्त होगा. बीते एक अप्रैल को एक मरीज नशा मुक्ति केंद्र में भरती हुआ था.
उसके बाद दो अप्रैल को फिर एक, चूंकि शहरी क्षेत्रों में विदेशी शराब मुहैया हो रही थी, तो नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या कम थी. मंगलवार की दोपहर कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और सूबे में पूर्ण रूप से शराबबंदी की घोषणा कर दी. पूर्ण रूपेण शराब बंद की घोषणा से ही आदतन शराबियों की स्थिति खराब होने लगी और छह अप्रैल को कुल छह मरीज भरती हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल परिसर स्थित नशामुक्ति केंद्र में हो रहा है.
दस बेंड का केंद्र
अब सवाल यह उठता है कि जिले में आदतन शराबियों की संख्या 10 हजार के करीब है. नशा मुक्ति केंद्र एक है. जिसमें दस बेंड से सुज्जित है. इसमें सात बेड पर पुरुष व तीन महिला मरीजों के इलाज की ही व्यवस्था है. एक मरीज को ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगता है. तो क्या दस हजार आदतन शराबियों में, 10 बेड की संख्या कुछ कम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement