21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के लोगों को मिलेगा समान अधिकार : सेबुन निशा

पंचायत के लोगों को मिलेगा समान अधिकार : सेबुन निशा इस खबर में तीन सौ कॉपी बुक है फोटो 14 कैप्सन-सेबुन निशा प्रतिनिध, बलरामपुर, बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत से सेबुन निशा ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरने के पश्चात कहा कि जनता का अगर साथ मिला तो शाहपुर पंचायत हर संभव […]

पंचायत के लोगों को मिलेगा समान अधिकार : सेबुन निशा इस खबर में तीन सौ कॉपी बुक है फोटो 14 कैप्सन-सेबुन निशा प्रतिनिध, बलरामपुर, बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत से सेबुन निशा ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरने के पश्चात कहा कि जनता का अगर साथ मिला तो शाहपुर पंचायत हर संभव न्याय दिलाना, बिना किसी भेदभाव के उचित न्याय और हक दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. पंचायत के सभी वार्डों को भयमुक्त समाज का कल्पना करना और दिन समाज में छोटे छोटे झगड़े को लेकर तुरंत कोर्ट का सहारा लेने वालो को पंचायत में इन्साफ दिलाना, दलित पिछड़े लोगो को खास कर मिलाओं को पिछड़ेपन से उपर लाना तथा समाज के प्रतयेक घर को नशा मुक्त करना, गांव- गांव शान्ति व्यवस्था कायम करवाना. पूरे पंचायत में कानून व्यवस्था कायम करवाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी मौके पर मो. अनजार आलम, प्रस्तावक पति मो. मुजस्सीम हुसैन, मो. शाहजम, मो. आरिफ, मो. सहिमुद्दीन, मो. मुज्जमील, मो. अनसार, मो. मुबस्सीर, मो. जमशेद अनसारी, मो. मेराज, मो. फैयाज, दारा नुनिया, नविन कुमार, मुनसी, मो. असगर, आफताब, मो. रागीब आलम, मो. समरूल हक, गुफराना खातुन, शान्ति देवी, जेठनी देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें