घर में आग लगा जिंदा जलाने का प्रयासचार पर प्राथमिकीप्रतिनिधि, बारसोईदुकान चलाने के लिए रंगदारी नहीं दी, तो पूरे परिवार सहित जलाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना में जान तो बच गयी, पर पीड़ित के सात घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड में तीन कमरे, एक गोहाल, दो जलावन का और एक रसोईघर शामिल है. पीड़ित के बयान पर बारसोई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात हो कि धचना ग्राम निवासी मोहम्मद समीर के पुत्र दिलदार हुसैन ने अपने फर्द बयान में कहा है कि धचना रेल गुमटी चौक में मेरी साइकिल स्टैंड की दुकान है. इसमें क्षेत्र के लोग साइकिल रखकर ट्रेन पकड़ कर रायगंज कटिहार बारसोई एवं अन्य बाजारों में जाते हैं. मेरे बगल में पहले से ही साइकिल स्टैंड की दुकान चलाने वाले मोहम्मद साबिर और उनके अन्य सहयोगी मेरी दुकान बंद करवाने के लिए मुझ पर तरह-तरह का दबाव डालते रहे. जब दबाव से बात नहीं बनी तो रंगदारी के तहत रुपये की मांग की तथा नहीं देने की स्थिति में जान मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में एक दिन पहले मंगलवार 5 अप्रैल को मेरे द्वारा बारसोई थाना में शिकायत पत्र दाखिल किया गया. जिसकी जांच करने बारसोई थाना से पुलिस भी आयी थी. वही जिस दिन पुलिस आई उसी रात को लगभग 1:30 बजे घर के बाहरी हिस्सों में जान मारने के उद्देश्य से केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया गया तथा इस कार्य में मोहम्मद साबिर का भाई मो कादिर, मो आजाद तथा मो साबिर का पुत्र मो मिन्नत ने उनकी सहायता की. पीड़ित दिलदार के अनुसार ग्रामीणों की मदद से किसी तरह हम लोगों की जान बची. परंतु घर का एक भी सामान नहीं बचा, 5 क्विंटल गेहूं सहित लाखों रुपए का सामान कपड़ा जेवर उपस्कर सब कुछ जल कर राख हो गया. बारसोई थाना में उक्त चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
घर में आग लगा जिंदा जलाने का प्रयास
घर में आग लगा जिंदा जलाने का प्रयासचार पर प्राथमिकीप्रतिनिधि, बारसोईदुकान चलाने के लिए रंगदारी नहीं दी, तो पूरे परिवार सहित जलाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना में जान तो बच गयी, पर पीड़ित के सात घर जलकर राख हो गये. अग्निकांड में तीन कमरे, एक गोहाल, दो जलावन का और एक रसोईघर शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement