कटिहार एसपी के निर्देशानुसार पूरे कटिहार जिला में गंभीर कांडों में गिरफ्तारी के लिए विशेष समकालीन अभियान के तहत सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व सभी थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत जिला पुलिस गंभीर कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष के नेतृत्व पुलिस बलों ने छापेमारी कर गंभीर कांडों में फरार चल रहे हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 55 आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

