कटिहार. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दलन में पिछली दो रातों में पोल्ट्री फार्म में पल रहे करीब 3000 मुर्गियां एकाएक मर गयी. इतनी बड़ी तादाद में मुर्गी मरने के बाद पशुपालक में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत फैल गयी है. हालांकि, बर्ड फ्लू को लेकर जिला पशुपालन विभाग की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में अचानक से दो दिन में ही 3000 के करीब मुर्गी मर जाने से खास करके मुर्गी पालकों में दहशत फैल गया है. मुर्गी पलक प्रदीप चौहान जो कई वर्षों से मुर्गी पालन का काम करते हैं. एकाएक इतनी तादाद में मुर्गी के मरने से उन्हें लगभग सात से आठ लाख रुपये की क्षति पहुंची है. इस संदर्भ में मुर्गी पालक प्रदीप चौहान ने कहा कि एकाएक मुर्गी सुस्त पड़ गयी. मुर्गी की हालत को देखते हुए इसकी सूचना पशुपालन विभाग को देना ही चाह रहे थे कि अचानक से दो दिन में ही सभी मुर्गियां मर गयी. हालांकि, इस घटना के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आते हुए सोमवार को टीम के द्वारा दलन में मरे पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों की जांच को लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने मृत पड़े हुए मुर्गियों की जांच की. हालांकि, विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रारंभिक जांच में बाद बर्ड फ्लू जैसे कोई भी लक्षण मरे हुए मुर्गियों में नहीं पाये गये हैं. इसे लेकर सैंपल को एकत्रित किया गया है. उन्हें जांच के लिए मंगलवार को पटना भेजा जा रहा है. बता दें कि बिहार में पटना, भागलपुर, जहानाबाद आदि जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने नहीं आये और आधिकारिक स्तर पर भी इसकी पुष्टि हो गयी है. इसके बाद पूरे बिहार में भी बर्ड फ्लू की दहशत फैल गयी है. हालांकि कटिहार जिले में अब तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन दलन में इतनी बड़ी तादाद में मुर्गियों के मर जाने के बाद मुर्गी पालक बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे है. इसे लेकर दहशत में भी है. दलन में इतनी बड़ी तादाद में मुर्गी मरने के बाद मारे गए पोल्ट्री फार्म के बगल के ही मुर्गी पोल्ट्री फार्म कर मुर्गी पालक शंकर झा ने कहा कि इस तरह की घटना से हम सभी मुर्गी पालक दहशत में है. जिस तरह से मुर्गियों की मौत हुई है. कहीं न कहीं यह बर्ड फ्लू के लक्षण के ही संकेत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार को हम मुर्गी पालक के लिए कुछ करना चाहिए, जो क्षति पहुंची है. इसे लेकर सरकार अनुदान दें. कहते हैं जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने कहा कि कटिहार जिले में अब तक बर्ड फ्लू मामले का कोई भी केस सामने नहीं आया है. दलन में एक मुर्गी फार्म में मुर्गियों की मौत हुई है. इसे लेकर टीम ने इसकी जांच मंगलवार को की. सैंपल लेकर उन्हें पटना भेजा जा रहा है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मुर्गियों की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट हो पायेगा. पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टि में कम जगह पर अधिक मुर्गियों को रखने में इस कारण से मुर्गी की मौत होने की आंशका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है