कटिहार बलरामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 250.92 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की एक चार पहिया वाहन जो पश्चिम बंगाल से शराब लोड कर बजरगांव चेकपोस्ट की ओर आ रही है. बलरामपुर थाना पुलिस ने चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी लिया. गाड़ी के पीछे रखा हुआ. कुल-250.92 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने चालक गुड्ड पिता स्व राकीब, बुआरी थाना डगरूआ जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

