22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव: 24 कोषांगों का गठऩअधिकारियों में बांटी गयी जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव: 24 कोषांगों का गठऩअधिकारियों में बांटी गयी जिम्मेदारी

– चुनाव की लेकर जोर पकड़ने लगी है प्रशासनिक तैयारी कटिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. पर जिस तरह से प्रशासनिक तैयारी शुरू हो रही है. इससे लगता है कि विधानसभा चुनाव अपने समय पर ही होगा. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन अपनी कवायद शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के तहत मतदान एवं मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी आहिस्ता-आहिस्ता जोर पकड़ने लगी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देश का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 27 कोषांगों का गठन से संबंधित आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के अनुसार कई कोषांगों का वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता को बनाया गया है. जबकि कई कोषांगों का वरीय प्रभारी पदाधिकारी का दायित्व उप विकास आयुक्त को दिया गया है. अलग अलग कोषांग के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गये है. वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए भी कई अन्य पदाधिकारी को नामित किया गया है. कोषांग गठन को लेकर डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार कार्मिक प्रबंधन कोषांग वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उप समाहर्ता मेराज जमील को बनाया गया है. डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को प्रशिक्षण कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीटीओ बने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद को दिया गया है. आदर्श आचार संहिता का नोडल पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी अभिषेक किशोर को बनाया गया है. जबकि वरीय पदाधिकारी के जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त को दी गयी है. डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को दिया है. जबकि इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद यादव को दिया गया है. सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्शीद को बनाया गया है. जबकि नगर निगम के नगर आयुक्त को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी का दायित्व राज्यकर संयुक्त आयुक्त मुनेश्वर प्रसाद को दिया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त होंगे. डीपीआरओ बनी मीडिया के नोडल अधिकारी प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार को नामित किया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता होंगे. शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी डीडीसी को दी गयी है. जबकि आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीलम कुमारी को इस कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. अर्धसैनिक बल कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता होंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सदफ आलम को मीडिया, सोशल मीडिया एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के वरीय डीडीसी होंगे. वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग एवं डिजिटल कैमरा कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को दी गयी है. जबकि इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम होंगे. मतपत्र प्रबंधन व डमी बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास को नामित किया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम होंगे. बैलेट पेपर व पोस्टल बैलट फैसिलिटेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी डीडीसी होंगे. वरीय कोषागार पदाधिकारी को मिली है जिम्मेदारी डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला अवर निबंधक अजय कुमार को कम्युनिकेशन कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी डीडीसी होंगे. इसी तरह जन शिकायत व समाधान एवं सिंगल विंडो कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को बनाया गया है. जबकि कार्मिक कल्याण प्रबंधन एवं दिव्यांग कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई को बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी कोषांग का नोडल पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक यशस्वी को नामित किया गया है. इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी डीडीसी होंगे. वज्रगृह प्रबंधन एवं मतगणना कोषांग का नोडल पदाधिकारी वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास सिंह को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel