10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क पर ढाई घंटे बंद रहा आवागमन

प्रवीण कुमार, कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कटिहार-पूर्णिया पथ को पुलिस प्रशासन के द्वारा ढाई घंटे तक सील कर दिया गया. ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. राहगीरों के साथ कोहराम मच गया. वाहनों का जमावड़ा लग जाने से सड़क पर वाहन टस से मस नहीं हो रहा था. यहां तक […]

प्रवीण कुमार, कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कटिहार-पूर्णिया पथ को पुलिस प्रशासन के द्वारा ढाई घंटे तक सील कर दिया गया. ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. राहगीरों के साथ कोहराम मच गया. वाहनों का जमावड़ा लग जाने से सड़क पर वाहन टस से मस नहीं हो रहा था.

यहां तक कि मीडिया कर्मियों का वाहन को भी कुछ देर के लिये रोक दिया गया था. अंबेडकर चौक पर सुबह 9:00 बजे से बड़ी वाहनों को पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया. लेहला चौक पर 9:45 बजे दिन से छोटी एवं बड़ी वाहनों को रोक लगा दिया गया. जिसके कारण जिसके कारण बहुत लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकें.
जिससे आम लोगों में भारी रोष देखा गया. राहगीर अपनी समस्याओं को लेकर तैनात पुलिस कर्मचारियों के पास जाकर कई तरह के जरूरी काम का हवाला देते रहे. मगर पुलिस एक बात नहीं सुनते हुये वाहनों को साइड कराते रहा. राहगीरों ने एक स्वर से कहा कि जब कार्यक्रम स्थल अंबेडकर चौक से 8 किलोमीटर है. लेलहा चौक से लगभग 5 किलोमीटर दूर है.
पुलिस प्रशासन को किसी भी एंगल से कितनी दूरी पर यातायात को रोकना उचित नहीं है. आखिर 5 किलोमीटर दूर पैदल चलना हम सभी के लिए संभव नहीं है. और समय का भी अभाव है. ऐसी स्थिति में कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को पर यातायात बाधित नहीं करना चाहिए. पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल के बीच यातायात क्षणिक अवधि के लिए रोकना चाहिए.
लेकिन जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा मनमाने ढंग से सड़क पर यातायात को ढाई घंटे से अधिक बाधित कर दिया गया. जिससे हम सबों को शारीरिक, मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार पूर्णिया पथ पर लगभग ढाई घंटा वाहन परिचालन नहीं होने से सड़क पर सन्नाटा छाया रहा. सड़क के दोनों किनारे पर जगह-जगह पुलिस के जवान को तैनात किया गया था.
मुख्यमंत्री के दीदार को जमे रहे लोग : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक नजर देखने के लिए आम जनता सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक सड़क के किनारे कदमताल करते रहे. रौतारा उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर चमरु पोखर तक सड़क के दोनों किनारे जिला प्रशासन के द्वारा पास बेरिकेटिंग किया गया था.
बेरिकेटिंग के अंदर बड़ी संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष ने मुख्यमंत्री के दीदार करने के लिए भीषण ठंड में घना कोहरा के बीच समय देने के बावजूद भी सभी लोगों को मुख्यमंत्री का दीदार नहीं हो सका.
क्योंकि हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चार चक्का वाहन से विशेष सुरक्षा के बीच चमरु पोखर के लिए निकल पड़े. इस बीच पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क को पूरी तरह खाली करा दिया गया था.
जिस कारण से हम लोग को यह भी नहीं पता चल पाया कि मुख्यमंत्री किस गाड़ी में है. फिर वहां से लौटने चमरू पोखर से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री रौतारा विद्यालय के अंदर तक गाड़ी से चले गये. विद्यालय के अंदर से ही गाड़ी पर बैठकर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. अस्पताल का उद्घाटन कर परिसर में पौधरोपण किया. अस्पताल परिसर में किसी का प्रवेश नहीं होने दिया.
जिसके कारण सड़क के दोनों किनारों पर सुबह से टकटकी लगाये ठंड लोगों को मुख्यमंत्री का दर्शन भी नहीं कर सकें. हालांकि उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण करते समय तो दूर से चारदीवारी के बाहर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को का दर्शन करने में सफल हुए. कई बार भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होते होते बच गयी. कई लोगों ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री आने वाले थे.
सोमवार को सुबह से लेकर संध्या 4:00 तक सड़क पर कदमताल करते रहे. लेकिन उस वक्त नहीं आए हम लोग घर के सभी कार्य को छोड़कर मुख्यमंत्री का दीदार करना चाह रहे थे. सोमवार को घना कोहरा के साथ-साथ कपकपी युक्त ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे सुबह 9:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक सड़क पर भटकते रहे. उसके आज मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से ही सड़क पर आ गये हैं.
लेकिन आज भी मुख्यमंत्री तो आये लेकिन आम लोगों से ना मिले और ना आम सभा को संबोधित किये. जिसके कारण मुख्यमंत्री का दर्शन भी नहीं हो सका. ना ही उनका संदेश सुनने को मिला. लोगों का यह भी कहना था कि भले यह सरकारी कार्यक्रम था. लेकिन आम लोगों को खुले मंच से संबोधन भी करना था.
हेलीकॉप्टर देखने की भीड़ : हेलीपैड पर सबसे अधिक भीड़ देखा गयी. बड़ी संख्या में लोग हेलीपैड के चारों तरफ बेरिकेटिंग के बाहर पहली बार एक हेलीपैड पर दो-दो हेलीकॉप्टर को देखने का आम लोगों को अवसर प्राप्त हुआ.
खासकर बच्चे, नौजवान बड़ी संख्या में एवं महिला बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को देख के लिए अपने अपने घरों से सोमवार को भी आये थे. मंगलवार को भी सुबह से घना कोहरा एवं कपकपी ठंड के बीच 3 घंटे से अधिक तक जमे रहे. हालांकि हेलीपैड के चारों तरफ पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था.
जिसके कारण हेलीपैड परिसर में आम लोगों का प्रवेश निषेध लगा दिया था. जब तक दोनों हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भरा तब तक हेलीकॉप्टर देखने वाले की लगी रही. हेलीकॉप्टर उड़ने के बाद लोग अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान किया.
घंटों खड़े रहे जदयू के नेता व कार्यकर्ता
कटिहार. जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप स्वास्थ्य केंद्र रौतारा परिसर के बाहर गुलदस्ता देकर स्वागत किया. अधिकांश जदयू नेता को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर शिरकत करने के पास निर्गत नहीं किया गया था. जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र रौतारा के मुख्य गेट के समीप सड़क के किनारे बने बेरिकेटिंग के अंदर से ही जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री को अभिवादन किया और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
स्वागत करने वाले जदयू नेता में डॉ सुशील कुमार सुमन, हीरा लाल राही, सूर्यदेव मंडल, मुकेश सिंह, निरंजन पोद्दार, अमित साह, अभिषेक सिंह, शंभू सुमन, मंजय साह, श्रीकांत मंडल, सीमा पूर्वे, सूरज प्रकाश राय, उदय सिंह, किशोर सिंह, शेखर यादव, रौशन मंडल, लालू यादव, राम नारायण चौहान, बैजनाथ सोनकर, धीरज सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, आनंदी मंडल, प्रमोद राय, विजय दास, सुमन्त सिंह, सदन प्रसाद मंडल, सुनील मंडल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें