29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोग

कटिहार : एक तरफ मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन रौतारा की तरफ कदमताल कर रहे थे. दूसरी तरफ जीआरपी चौक, शहीद चौक सहित शहर के अधिकांश सड़क पर दिनभर महाजाम की समस्या से लोग जुझते रहे. सोमवार की सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक शहर की सड़क पर पुलिस की व्यवस्था नहीं […]

कटिहार : एक तरफ मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन रौतारा की तरफ कदमताल कर रहे थे. दूसरी तरफ जीआरपी चौक, शहीद चौक सहित शहर के अधिकांश सड़क पर दिनभर महाजाम की समस्या से लोग जुझते रहे. सोमवार की सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक शहर की सड़क पर पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यातायात पूरी तरह चरमरा गयी थी.

खासकर जीआरपी चौक एवं शहीद चौक, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट, मंगलबाजार, काली बाड़ी रोड, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, पानी टंकी चौक सहित मिरचाईबाड़ी में जाम लगने लोग परेशान रहे.
यह जाम पूरे दिन जूझते रहे. जब लंबी दूरी की ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आती थी तो बड़ी संख्या में ट्रेन से सेना में बहाल होने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन से उतर पर सड़क पर पहुंचते थे या फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने रेल एवं सड़क मार्ग से जिले के विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्र एवं पूर्णिया जिले के लोग बड़ी संख्या में शहर से में वाहनों से गुजरने के कारण जाम लग जाता था. सोमवार से सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन प्रारंभ हुआ है. इसको लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन करने जा रहे.
छात्र-छात्राएं भी जाम में फंसे रहने के कारण नियमित समय पर संस्थान नहीं पहुंच पाये. छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जाम का असर कारोबारियों पर भी पड़ा है. सड़क जाम रहने के कारण सड़क के किनारे बड़ी संख्या में व्यवसायिक संस्थान में ग्राहक नहीं पहुंच सके. जिसके कारण लाखों रुपए का कारोबार नहीं हो सका है.
जाम से गरीब परेशान . जाम रहने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान गरीब तबके के लोगों को हुआ है. खासकर रिक्शा एवं ठेला चालक को जाम में काम नहीं मिला. कुछ रिक्शा चालक को काम मिला तो घंटों जाम में फंसे रहने के कारण ग्राहक रिक्शा एवं पर सवार रिक्शा से उतरकर पैदल जाने की की सिलसिला जारी रहा. जिसके कारण रिक्शा एवं ऑटो चालक को नुकसान हुआ है. हद तो उस समय हो गयी जब जीआरपी चौक पर चारों दिशा से वाहनों का जमावड़ा लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें