सूरज गुप्ता, कटिहार : पूर्णिया-कटिहार पथ के रौतारा इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल यहां सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे. उनके स्वागत को लेकर पूरा रौतारा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सीएम यहां विभिन्न योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन का पूरा कुनबा तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. यह भी एक संयोग ही है कि रौतारा कटिहार जिला का प्रवेश द्वार माना जाता है.
Advertisement
सीएम के स्वागत को चमरू पोखर तैयार
सूरज गुप्ता, कटिहार : पूर्णिया-कटिहार पथ के रौतारा इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल यहां सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे. उनके स्वागत को लेकर पूरा रौतारा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में सीएम यहां विभिन्न योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन […]
कटिहार जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर रौतारा में जिस पोखर को जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत सुंदर व खूबसूरत बनाया गया है. वह अब तक गुमनामी में था. अब यही पोखर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम अपनी यात्रा के दौरान जहां आने वाले है. वह जिले के कोढ़ा प्रखंड का रौतारा पंचायत के नया टोला गांव के नाम से जाना जाता है. कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ से सटे चमरु पोखर है.
इसी चमरू पोखर का मुख्यमंत्री मुआयना करेंगे. अबतक गुमनामी में शामिल चमरू पोखर अब गुलजार है. कल तक झाड़ियों व जंगल से घिरा यह पोखर अब चमन होने का संदेश दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व एन डी ए नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा यहां दिनभर लग रहा है. थोड़ी सी साज-सजावट से इसका रूप इतना निखर चुका है कि लोग देखते ही वाह कहने से अपने को रोक नहीं पाते हैं.
दूर तक अपनी रूप का जलवा बिखेरता यह बसेरा मानो कटिहार प्रवेश करने वाले हर शख्स का जोरदार स्वागत कर रहा है. इसकी सुंदरता का एक बड़ा कारण मुख्य चमरु पोखर सहित उसके दोनों तरफ मौजूद 13 छोटे-छोटे तालाब व उसकी मेड़ पर झूमते आम व अन्य वृक्ष अपनी खूबसूरती को बयां कर रही है.
इसी परिसर में सीएम के आगमन को लेकर चिल्ड्रेन पार्क से लेकर सीढ़ीघाट का निर्माण तथा उसके मेड़ पर ईट सोलिग से लेकर अन्य साज-सजावट के हुए कार्य से इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी चमरू पोखर परिसर में करीब आधे घंटे का समय गुजारेंगे. पर्यटन केंद्र बनने की तमाम संभावनाओं को समेटे इस तालाब को भी सीएम के आगमन से बड़ी उम्मीद बंधी है.
दरअसल, जिसतरह लाखों की राशि खर्च कर पोखर को खूबसूरत बनाया गया है. सीएम के जाने के बाद पोखर व आसपास के क्षेत्र की खूबसूरती उसी तरह बरकरार रहे. इसी उम्मीद पोखर के साथ साथ स्थानीय लोगों में बंधी है.
मुर्गी व बत्तख पालन की व्यवस्था : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को रौतारा के जिस जिस पोखर का अवलोकन करेंगे. उसे चमरू पोखर के नाम से जाना जाता है. फिलहाल यह पोखर मत्स्य विभाग के अधीन है. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अधीन संचालित हो रही है.
जिला मत्स्य कार्यालय सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम इस पोखर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को अंतिम रूप देने में जुटी है. करीब पांच एकड़ में पोखर फैला हुआ है. इसमें एक मुख्य तालाब है. जबकि 10 छोटा छोटा तालाब है. जिसमें नर्सरी का काम किया जायेगा.
यानी इस छोटे छोटे पोखर में मछली का सीड तैयार किया जायेगा. दो रियरिंग है. शनिवार को मौके पर बातचीत करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू नायक व कनीय अभियंता गणपति सिंह ने बताया कि पोखर में मछली पालन के साथ साथ मुर्गी फार्म एवं बत्तख पालन की व्यवस्था भी की जा रही है.
जिला मत्स्य कार्यालय की ओर से यहां जलापूर्ति की व्यवस्था की गयी है. तालाब में बोटिग से लेकर चिल्ड्रेन पार्क तक का निर्माण किया गया है. पोखर के किनारे बन रहे आकर्षक विश्राम स्थल तक यहां पर्यटन विकास की एक खाका खींच रहा है.
आकर्षण का केंद्र बना है उत्क्रमित उच्च विद्यालय : कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ पर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौतारा है. मध्य विद्यालय रौतारा को उत्क्रमित करके उच्च विद्यालय में परिवर्तित किया गया है.
मुख्यमंत्री सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान इस विद्यालय में पहुंचेंगे तथा विद्यालय भवन के छत पर बनाए गए वर्षा जल संचयन कार्य का अवलोकन भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पानी टंकी के साथ साथ विद्यालय के रंग रोगन को भी अंतिम रूप दिया गया है. साथ ही रसोई घर को भी पूरी तरह से सजाया गया है.
ऐसा देखने में लग रहा है ईस तरह के विद्यालय जिले में कहीं नहीं मिलेगा. विद्यालय परिसर के समीप ही आंगनबाड़ी केंद्र है. कोढ़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 205 पूरी तरह मॉडल के रूप में दिखता है. आकर्षक ढंग से इस आंगनबाड़ी केंद्र को सजाया गया है.
मौके पर मौजूद आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेबी रानी ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी एक-एक आंगनबाड़ी मॉडल बनाया जायेगा. बहरहाल अन्य प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्र भी मॉडल के रूप में विकसित हो. ऐसी उम्मीद लोगों को है. पर यह काफी चुनौतीपूर्ण है. खैर मुख्यमंत्री के बहाने ही सही, रौतारा के आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल तो बना.
हेल्थ व वेलनेस सेंटर बना स्वास्थ्य उप केंद्र : बदहाली के रूप में प्रसिद्ध रौतारा उप स्वास्थ्य केंद्र अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित हो चुका है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर ही स्वास्थ्य उप केंद्र को इस रूप में विकसित किया जा रहा है.
फिलहाल इस सेंटर को सजाया संवारा गया है. भवन को न केवल रंग रोगन से आकर्षक बनाया गया है. बल्कि फूल व अन्य बागवानी के तरीके से भी इसे सजाया गया है. बताया जाता रहा है कि अगर मुख्यमंत्री समय-समय पर इसी तरह विजिट करे तो सरकारी संस्थान का कायाकल्प हो जायेगा.
साथ ही लोगों को सुविधा भी मिलती रहेगी. दूसरी तरफ जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुके कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ की मरम्मत भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. शनिवार को भी मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर जारी है. मरम्मती की वजह से इस पथ पर जाम भी लगती रही है.
तीन किलोमीटर तक दुल्हन की तरह सजावट : सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण राजवाड़ा पंचायत के गोविदपुर में हो रहा है. यहां से वे सड़क मार्ग से रौतारा पंचायत स्थित चमरु पोखर तक जायेंगे.
यह दूरी करीब तीन किलोमीटर की है. इस बीच वे रौतारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय व उप स्वास्थ्य केंद्र भी जाएंगे इधर उनके आगमन को लेकर इस दूरी में साज-सजावट का कार्य जोरों पर है. डीएम पूनम व एसपी विकास कुमार ने मौके पर पहुंच तैयारी सहित पूरी स्थिति का जायजा ले रहे है.
फ्लैश बैक: राजवाड़ा गोविंदपुर में जमीन पर नहीं उतरी योजना
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक कई यात्रा कर चुके हैं. विकास यात्रा, सेवा यात्रा, समीक्षा यात्रा, धन्यवाद यात्रा सहित कई यात्राओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने जाते हैं. अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 दिसंबर 2016 को कटिहार आए थे. कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ में ही रौतारा के समीप राजवाड़ा पंचायत है. इसी राजवाड़ा पंचायत के गोविंदपुर गांव में कई योजनाओं का अवलोकन मुख्यमंत्री ने किया था.
तत्कालीन जिला पदाधिकारी ललन जी के नेतृत्व में गोविंदपुर गांव में खासकर सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया था. सात निश्चय के तहत घर तक नल का जल योजना प्रारंभ किया गया था. पंचायत के वार्ड नंबर पांच में घर घर पाइप लाइन के जरिए घर तक नल पहुंचा था. मुख्यमंत्री अपने अवलोकन के क्रम में नल को भी चेक किया था. आज वही नल सुख चुका है. स्थानीय लोगों ने शनिवार को बताया कि कभी-कभी पानी टंकी भरा जाता है.
तब जाकर किसी किसी के घर में नल का पानी पहुंचता है. उस समय मुख्यमंत्री के जरिए जिस योजना की शुरुआत की गयी थी. वह योजना अब दम तोड़ चुका है. इसी तरह शौचालय निर्माण भी जोर शोर से कराया गया था. अब तक शौचालय में न तो दरवाजा लगा है और न ही सभी लोग शौचालय का उपयोग कर रहे है. जबकि पूरा पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. इसी तरह की स्थिति अन्य योजनाओं की भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement