बारसोई : बारसोई एवं बलरामपुर के दिव्यांगों ने गुरुवार को दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकाली गयी, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल कर रहे थे.
Advertisement
दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बारसोई : बारसोई एवं बलरामपुर के दिव्यांगों ने गुरुवार को दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकाली गयी, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल कर रहे थे. दिव्यांगों ने बारसोई एवं बलरामपुर के मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनके मत के महत्व को बताया तथा कहा कि मतदाता का एक […]
दिव्यांगों ने बारसोई एवं बलरामपुर के मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनके मत के महत्व को बताया तथा कहा कि मतदाता का एक मत भारत की तकदीर लिख सकता है.
इसलिए हम सबों को अवश्य ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाये. मौके पर एसडीओ श्री मंडल ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने भी सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. रैली में दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी संजय कुमार, सीडीपीओ नीलम कुमारी, एडीएसओ सत्य नारायण महतो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल सहित शिक्षक, शिक्षिका आंगनबाड़ी सेविका आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement