Advertisement
कटिहार : नदी में नहाने गयी दो बहनों समेत चार डूबे
बलिया बेलौन (कटिहार) : बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में शनिवार को महानंदी नदी में नहाने के क्रम में चार बलिकाओं की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से चारों बालिकाओं के शव को महानंदा नदी से निकाल लिया गया है. चारों बालिकाएं महानंदा नदी घाट में स्नान करने गयी थीं. […]
बलिया बेलौन (कटिहार) : बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में शनिवार को महानंदी नदी में नहाने के क्रम में चार बलिकाओं की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से चारों बालिकाओं के शव को महानंदा नदी से निकाल लिया गया है.
चारों बालिकाएं महानंदा नदी घाट में स्नान करने गयी थीं. इनमें नौसरी खातून 13 वर्ष, गोसी खातून 10 वर्ष दोनों पिता स्व मो साबिर, लालो खातून 10 वर्ष पिता रैसुद्दीन, रोजेना खातून नौ वर्ष पिता हारून रशीद नदी में नहाने गयी थी. इसी क्रम में एक बालिका का पांव फिसल कर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी. दूसरी लड़की ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी गहरे पानी में डूबने लगी.
इस तरह एक दूसरे को बचाने का प्रयास में चारों लड़कियां गहरे पानी में डूब गयीं. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक चारों लड़कियां महानंदा के गहरे पानी में समा चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी.
लड़कियों के परिजनों के चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने महानंदा नदी से चारों शवों को गहरे पानी से बरामद कर लिया. घटना का सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ शिकारपुर पहुंचे. उन्होंने कहा की घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.
चारों शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया जा रहा है. अभी परिजन किसी तरह का बयान देने की स्थिति में नहीं है. मुखिया कुबेर राय ने बताया की चारों लडकियां अत्यंत गरीब परिवार की हैं. आपदा फंड से चार चार लाख की सहायता राशि देने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement