कटिहार/पूर्णिया : कटिहार स्थित महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि शुरू हो गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में सभी स्थानों पर 50 से 105 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. तीस्ता बैराज से 46000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि मंगलवार से महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होगी. आशंका है कि अगर महानंदा का यही रूप रहा तो अगले एक-दो दिन में कटिहार जिले के पूर्वी क्षेत्र के आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो जायेंगे. इस बीच मंगलवार को गंगा, कोसी, बरंडी व कारी
Advertisement
कटिहार, पूर्णिया में महानंदा में फिर से उफान
कटिहार/पूर्णिया : कटिहार स्थित महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि शुरू हो गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में सभी स्थानों पर 50 से 105 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. तीस्ता बैराज से 46000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी […]
कटिहार, पूर्णिया में…
कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव रहा. गंगा व कारी कोसी के जलस्तर में जहां वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं बरंडी व कोसी नदी स्थिर है. हालांकि गंगा, बरंडी व कोसी नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अब तक तटबंध व स्पर सुरक्षित हैं. दूसरी तरफ बरारी, कुरसेला, मनिहारी, अमदाबाद प्रखंड के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
कुशहा व फरियानी नदी में कटाव तेज, दर्जनों गांव चपेट में : पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड में नदियों के घटते जलस्तर के कारण फरियानी व कुशहा नदियों के किनारे कटाव शुरू हो गया है. कचहरी बलुआ के मुखिया प्रतिनिधि भूपेंद्र साह ने बताया कि फरियानी नदी के मुहाने पर स्थित पीपड़ टोला के समीप पानी घटने के साथ ही कटान तेज हो गया है. कुशहा नदी में पानी घटने के साथ तटवर्ती गांवों के पास नदी का कटाव तेज हो गया है. कचहरी बलुआ पंचायत के पीपड़ टोला में दर्जनों घर कटाव के कगार पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement