कोढ़ा : थाना क्षेत्र के बसगड़ा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र की मौत नहर में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. बताया गया कि मृतक 15 वर्षीय रोशन कुमार अपने अन्य मित्रों के साथ मंगलवार सुबह दस बजे घर से नहर में स्नान करने निकला था. अपने मित्रों के साथ दादपुर नहर फाटक के समीप नहर में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोगों के हो हल्ला करने के बाद मौके पर जुटे गोताखोरों ने उसको निकाला. स्थानीय लोग उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गयी. इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव के सैकड़ों लोग एवं परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुंचे.
घटना की सूचना पर कोढ़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घटना की पूरी जानकारी परिजनों से प्राप्त कर लिखित बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज करते हुए शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भिजवा दिया. घटना बाद पीड़ित परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार सिंह को एक पुत्र और एक पुत्री था. घर के चिराग की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है. मां कंचन देवी, बहन एलिश कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.