बारसोई : एक महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर बारसोई नगर पंचायत स्थित भाग बारसोई मोहल्ले के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को खराब पड़े ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़ा होकर विद्युत विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया. आक्रोश प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के स्थानीय पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध नारेबाजी की. पीड़ित नगर वासियों का नेतृत्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि एक महीने से अधिक समय बीत गया है.
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
बारसोई : एक महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर बारसोई नगर पंचायत स्थित भाग बारसोई मोहल्ले के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को खराब पड़े ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़ा होकर विद्युत विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया. आक्रोश प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के स्थानीय पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध नारेबाजी […]
परंतु बार-बार मांग करने के बावजूद बारसोई के विद्युत विभाग द्वारा खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार दावा करती है कि 24 घंटे के अंदर आपका खराब ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा. परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. खानापूर्ति के लिए उक्त ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं को दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई की गयी है. परंतु इससे वोल्टेज बहुत कम मिल रही है. पीड़ित उपभोक्ताओं ने कहा कि एलईडी बल्ब के चलते किसी तरह रोशनी तो होती है परंतु पंखे सिर्फ डोलते हैं. बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. महिलाएं झाड़ू लेकर विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी. आक्रोश प्रकट करने वाले उपभोक्ताओं में राजेश पासवान, राजीव भगत, सूरज महलदार, विक्रम सहनी, विशाल साह, गोपाल कुमार, कन्हैया कुमार, नंदन मालाकार, मो कमांडर, राजा बाबू, सोनू साह, संजय यादव, सनातन दास, दीपांकर साह, गुड्डू साह आदि उपभोक्ता शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement