कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को न्यायालय कर्मियों ने काम बाधित कर दिया. दोपहर तक अधिवक्ता संघ लगातार व्यवहार न्यायालय के एक वरीय कर्मी को हटाने की मांग पर अड़े रहे. अंततः न्यायालय प्रशासन ने उक्त कर्मी विमल जयसवाल को स्थानांतरित कर मामले को समाप्त किया. इसके पूर्व न्यायिक कार्य ठप रहने से दूर-दूर से आये पक्षकारों को बगैर काम कराये ही बैरंग लौटना पड़ा. व्यवहार न्यायालय में कोई भी शपथ लेने के मामले में शपथ आयुक्त के समक्ष अपने दस्तावेजी साक्ष्य के साथ शपथकर्ता को उपस्थित होना पड़ता है, ताकि उसकी सही-सही पहचान और हस्ताक्षर लिया जा सके.
अधिवक्ता वकार अंजुम ने बताया कि एक मामले में शपथ पत्र को शपथ के लिए जब एक कर्मी के समक्ष भेजा, तो गलत तरीके अपनाये जाने लगे. इसी बात को लेकर अधिवक्ता संघ के सदस्य के सीधे हस्तक्षेप के बावजूद जब मामला शांत नहीं हुआ, तो संघ के सदस्य उसे पद से हटाने की मांग करने लगे.